[ad_1]
मुंबई. Gigi Hadid Arrested : जीजी हदीद को हाल में गिरफ्तार किया गया. उनपर केमैन आइलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान मारिजुआना यानी गांजा पीने का आरोप है. उन्हें अपने पास मारिजुआना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय जीजी अपनी दोस्त लिआ निकोल मैक्कार्थी के साथ ट्रैवल कर रही थीं. केमैन मार्ल रोड के मुताबिक, जीजी जब एयरपोर्ट पर अपने लगैग को स्कैनिंग करवा रही थीं, तब उनके सामान में कस्टम विभाग को मारिजुआना मिला और तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना 10 जुलाई की है.
स्कैनिंग के बाद उनके सामान की और गहराई से तलाशी ली गई. तब कस्टम अधिकारियों ने मारिजुआना और इसका यूज करने वाले की सामान जैसे चिलम, हुक्का टाइप की चीजें मिलीं. जीजी और लिआ को गांजे के आयात और गांजे की खपत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के आयात के शक में गिरफ्तार किया गया है.
जीजी हदीद नो कोर्ट में कबूला जुर्म
जीजी हदीद और लिया निकोल मैक्कार्थी को डिटेंशन सेंटर ले जाया गया. कार्रवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. 12 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के बाद दोनों कलाकारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद दोनों रिहा कर दिया. वहीं, जीजी के रिप्रेंजेटेटिव ने ई न्यूज से कहा, “जीजी एनवाईसी में मेडिकल लाइसेंस के साथ कानूनी रूप से खरीदे गए मारिजुआना के साथ ट्रैवल कर रही थीं. यह 2017 से ग्रैंड केमैन में मेडिकल यूज के लिए भी कानूनी है.”
[ad_2]
Source link