[ad_1]
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
पश्चिम चंपारण जिले के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट बड़ा खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान उनके घर से कुल 3.52 करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद की गई है.
हाइलाइट्स
- DEO रजनीकांत की पत्नी सुषमा अवैध संपत्ति संभालती थी।
- छापेमारी में 3.52 करोड़ नकद, 27 किलो चांदी, 1.3 किलो सोना बरामद।
- विजिलेंस ने कई जिलों में रजनीकांत के ठिकानों पर छापेमारी की।
पश्चिम चम्पारण. पश्चिम चंपारण जिले के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी शनिवार सुबह समाप्त हुई, जिसमें कुल 3.52 करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद की गई. विजिलेंस की टीम ने रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जो बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जैसे जिलों में स्थित है. बता दें कि सिर्फ DEO के आवास से 64.40 लाख रुपए की नकद राशि बरामद हुई, जबकि दरभंगा में उनकी पत्नी के घर से करीब 3 करोड़ रुपए की नगद राशि को जब्त की गई है.
जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि DEO की पत्नी सुषमा अवैध संपत्तियों को संभालने और उसे खपाने का काम करती थी. छापेमारी में 27 किलो चांदी और 1.3 किलो सोने के आभूषण भी बरामद किए गए. इसके अलावा विभिन्न बैंकों में दोनों के नाम से 10 लॉकर, कई खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की जानकारी भी सामने आई है.
मुजफ्फरपुर दरभंगा सहित कई जिलों में जमीन
मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के नाम से दर्ज संपत्तियों में पटना के हनुमान नगर में फ्लैट, दरभंगा में 48 डिसमिल कृषि भूमि, 9 डिसमिल आवासीय भूमि, शेखपुरा में 6 डिसमिल आवासीय भूमि, पटना में मकान, मधुबनी के नरपति नगर में 15.20 डिसमिल व्यवसायिक भूमि और मुजफ्फरपुर के मुसहरी में एक कट्ठा जमीन पर बना मकान शामिल है. इतना ही नहीं, दरभंगा से 50 लाख रुपए के वैल्यू वाले जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
बिहार के नालंदा का रहने वाला है DEO रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत प्रवीण बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. साल 2021 में उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला. उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर के तिरहुत अकादमी में नियोजित शिक्षिका थीं, जो बगहा, समस्तीपुर और दरभंगा में तीन विद्यालयों को संचालित करती हैं. इतना ही नहीं, सुषमा दरभंगा सदर प्रखंड के लुआम गांव में संचालित बिरला ओपन माइंड स्कूल की प्रबंधक भी हैं. विजिलेंस की टीम द्वारा इन स्कूलों में भी छापेमारी की गई.
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
January 26, 2025, 07:31 IST
[ad_2]
Source link