[ad_1]
Last Updated:
BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स को होली से पहले ही होली का तोहफा दे दिया है. BSNL ने धमाका ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को पहले से ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है. आइये आपको उस रिचार्ज प्लान के बारे में बताते ह…और पढ़ें

बीएसएनएल ने अपने पुराने प्लान की वैलिडिटी बढाई.
हाइलाइट्स
- BSNL ने 2,399 रुपये के प्लान में 14 महीने की वैलिडिटी दी.
- इस प्लान में 2GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.
- यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
BSNL Recharge Plan: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में BSNL ने अपने 9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए होली धमाका ऑफर पेश किया है, जिसमें रीचार्ज प्लान पर वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की गई है. इस ऑफर को कंपनी के आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए शेयर किया गया.पिछले कुछ महीनों में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी एक्टिव नजर आ रही है. उसने बहुत कम समय में ही कई तरह के किफायती रीचार्ज प्लान लॉन्च करके निजी ऑपरेटरों के लिए स्टैंडर्ड बढ़ा दिए हैं. बीएसएनएल के कदम से कम कीमत पर लंबी वैधता वाले प्लान ज्यादा आ रहे हैं.
दअसल, हम जिस रिचार्ज प्लान ऑफर की बात कर रहे हैं, उसमें बीएसएनएल 14 महीने की वैलिडिटी दे रहा है. ये प्लान प्लान पहले से मौजूद है, बस कंपनी ने इसकी वैलिडिटी बढा दी है. भारत संचार निगम लिमिटेड अब अपने 2,399 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता दे रहा है. पहले, इस प्लान में 395 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब इसमें कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. BSNL के प्रीपेड प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, साथ ही मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग और दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर कॉम्प्लीमेंट्री कॉलिंग भी मिल रहा है.
क्या है ऑफर
2,399 रुपये के रिचार्ज प्लान में अब 14 महीने की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान के यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त SMS मैसेज मिलेंगे, जो कुल 850GB डेटा के बराबर है. इसके अलावा, BSNL सभी मोबाइल यूजर्स के लिए BiTV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और कई OTT एप्लिकेशन तक कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस दे रहा है.
More colors, more fun, and now more validity!
Get unlimited calls, 2GB data per day, and 100 SMS per day for 425 days, not just 395! All for just ₹2399!
#BSNLIndia #HoliDhamaka #BSNLOffers pic.twitter.com/gZ7GfdnMOK
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 3, 2025
[ad_2]
Source link