Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Russell Viper snake floating video: सांप को सामने से देखने पर तो लोग डर जाते हैं लेकिन इनसे जुड़े वीडियो देखे जाते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो…

X

नहर में तैरता मिला जहरीला रसल वाइपर सांप, लखीमपुर खीरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रसल वाइपर प्रजाति सांप 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क है. इस वजह से यहां के जंगलों में विलुप्ति प्रजाति के विभिन्न वन्य जीव पाए जाते हैं. जिले के दौलतपुर गांव के समीप से गुजरी सीतापुर ब्रांच छोटी नहर में ग्रामीणों को पानी के अंदर एक सांप तैरता दिखा. उसी समय ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सांप रसल वाइपर प्रजाति का है. यह बहुत ही जहरीला सांप है , कुछ देर बाद सांप नहर से निकाल कर झाड़ियां में चला गया.

ठंड में सांप बेहद सुस्त हो जाते हैं इसलिए नहर के पानी में उतराता दिखाई दिया. दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजाति के सांप भी पाए जाते हैं. बीते साल नवंबर में दुधवा नेशनल पार्क में 66 साल बाद दुर्लभ प्रजाति का सीबोल्ड सांप देखा गया था. इससे पहले दुधवा में ही 1957 में इस प्रजाति का सांप देखा गया था.

क्या है रसेल वाइपर सांप
रसेल वाइपर सांप एक अत्यंत जहरीला सांप है जो भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Daboia russelii है. यह सांप एक मध्यम या बड़े आकार का होता है और इसका रंग पहले से ही उभरा होता है, जिससे यह आसानी से पहचाना जा सकता है. यह सांप स्वाभाविक रूप से वन्यजीवी और कृषि क्षेत्रों में पाया जाता है. इसका आक्रमण लोगों के साथ हो सकता है, जिससे हादसे हो सकते हैं.

रसेल वाइपर का सिर एक विशिष्ट त्रिकोणीय आकार का होता है. यह चौड़ी और सपाट होती है जो पतली गर्दन से अलग है. यह जहरीले सांपों की पहचान में सहायता करती है. रसेल वाइपर प्रजाति का सांप नहर में उतरता हुआ मिला है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में रसेल वाइपर प्रजाति के सांप हैं.

homeuttar-pradesh

नहर में तैरता मिला जहरीला रसल वाइपर सांप, लखीमपुर खीरी का वीडियो आया सामने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment