[ad_1]
Last Updated:
YRKKH Written Update: आज के एपिसोड में अभिरा आरके के घर पहुंचकर गुस्से में उसे थप्पड़ मारती है और बताती है कि उसके लिए रिश्ते पैसे से ज्यादा जरूरी हैं. आरके को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अरमान को सबक सिखा…और पढ़ें
नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत अभिरा के आरके के घर पहुंचने से होती है, जहां वो आरके को गुस्से में थप्पड़ मारती है. वो बताती है कि उसने कभी रहने के लिए किसी से कुछ नहीं मांगा था और आज जो कुछ भी उसके पास था—उसका आत्म-सम्मान—वो सब खो चुका है. अभिरा ये भी कहती है कि उसके लिए रिश्ते पैसे से बहुत ज्यादा जरूरी हैं.
आरके को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अभिरा को बताता है कि अरमान ने उसके साथ बहुत गलत किया है. इस पर वो तय करता है कि वो अरमान को एक सबक जरूर सिखाएंगी.
पोद्दार घर में चारु का काजल से प्यार का इहार
पोद्दार के घर में, चारु काजल से अपने दिल की बात करती है और उसे बताती है कि वो किसी से बहुत प्यार करने लगी है. हालांकि, वो काजल से ये जानना चाहती है कि क्या वो उसका साथ देगी. काजल विश्वास दिलाती है कि वो चारु के साथ खड़ी रहेगी और उसे अपना प्यार पाने में मदद करेगी.
कियारा और मनीषा की बातचीत
इस बीच, कियारा और मनीषा अभिर के बारे में बात करती हैं. मनीषा कियारा के गाने और लुक की तारीफ करती है और कियारा इसे प्यार मानती है. मनीषा फिर कहती है कि वह गोयनका से बात करेगी ताकि इस रिश्ते को लेकर कोई फैसला लिया जा सके.
अभिर का अपने परिवार से चारु के लिए बात करना
पोद्दार घर में, अभिर अपने परिवार को बताता है कि वो चारु के बारे में सोचना चाहता है. उसी समय अभिरा बुरे मूड में आकर सभी को ये बताती है कि उसने अपनी नौकरी छोड़ दी है, जिससे परिवार वाले परेशान हो गए हैं.
उसके बाद रात के समय, अरमान को अभिरा का सपना आता है, जहां वो देखता है कि वो अभिरा को अपने पास वापस बुलाने की कोशिश करता है. लेकिन अभिरा कहती है कि उसने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, जिसके बाद अभिर रोने लगता है और फिर एक दम से अरमान जागता है और महसूस करता है कि ये सिर्फ एक सपना था.
आरके का पोद्दार घर में आना और कावेरी से मुलाकात
अगली सुबह, आरके पोद्दार के घर पहुंचता है और कावेरी से मिलता है. वो उसे नौकर समझता है और चाय लाने को कहता है, लेकिन कावेरी उसे पहचान लेती है और उन दोनों के बीच बहस हो जाती है. अरमान और बाकी लोग आते हैं और कावेरी आरके को याद दिलाती है कि वो वही इंसान है जिसने उसे बुरा-भला कहा था. आरके इसे नकारते हुए कहता है कि कावेरी ने खुद ही विवाद शुरू किया था.
आरके अरमान से कहता है कि अभिरा की किस्मत और अरमान का आशीर्वाद था कि उनकी शादी हुई. वो इस बात पर सवाल उठाता है कि इतनी संपत्ति होने के बावजूद, वे झूठ बोलकर अभिरा का लाइसेंस कैसे रद्द कर सकते हैं. वो आगे कहता है कि तलाक उनके लिए सही है.
अभिरा की मां की हालत
अंत में, अभिरा बी नानू के इलाज के लिए अस्पताल जाती है, जहां वो आरके से मिलती है. वो उसकी फाइलें वापस करने का फैसला लेती है और पता लगाती है कि उसकी मां मानसिक रूप से कैसी है. एपिसोड यहीं खत्म होता है.
Mumbai,Maharashtra
January 26, 2025, 08:40 IST
[ad_2]
Source link