Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anupamaa Written Update: शाह परिवार में पराग और प्रेम के बीच तनाव गहरा रहा है. पराग प्रेम को नाराज नहीं करना चाहता, इसलिए वो अनुपमा और राही पर गुस्सा नहीं करता, जबकि प्रेम पराग से शाह हाउस छोड़ने को कहता है. वस…और पढ़ें

Anupamaa Update: शाह परिवार में बड़े फैसले! पराग को शाह हाउस छोड़ने और राही-प्रेम के रिश्ते को लेकर बड़ा मोड़

पराग ने अनुपमा से मांगी माफी…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • पराग और प्रेम के बीच तनाव बढ़ा.
  • पराग ने शाह हाउस छोड़ने का फैसला किया.
  • प्रेम और राही की शादी का प्रस्ताव रखा गया.

नई दिल्ली : शाह परिवार के घर में पराग और प्रेम के बीच तनाव बढ़ रहा है. पराग को लगता है कि वह प्रेम को नाराज नहीं कर सकता, इसलिए अनुपमा और राही पर भड़कने से बचता है. दूसरी ओर, प्रेम, पराग को शाह हाउस से जाने के लिए कहता है और साथ ही शाह परिवार के साथ दुर्व्यवहार न करने की बात कह देता है.

वसुंधरा, राही से सवाल करती है कि उसने प्रेम को क्यों धक्का दिया. प्रेम, राही का बचाव करते हुए झूठ बोलता है कि वह डोरमैट की वजह से फिसल गया. पराग भी राही से सवाल करता है, लेकिन प्रेम अपनी बात पर अड़ा रहता है. वसुंधरा परिवार से बात करने की इच्छा जाहिर करती है और शाह परिवार उनका अच्छे से स्वागत करता है.

वीडियो वायरल करने का प्लान

तोषु और पाखी, कोठारी परिवार के ड्रामे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से वायरल करने का प्लान बनाते हैं. वे ईशानी को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहते हैं.

वसुंधरा, पराग और ख्याति शाह परिवार से माफी मांगते हैं. पराग हाथ जोड़कर अनुपमा से अपने पिछले व्यवहार के लिए माफी मांगता है. ख्याति अनुपमा को गले लगाकर सॉरी कहती है.

ख्याति की पहचान

जब वसुंधरा, ख्याति को प्रेम की मां के रूप में पेश करती है, तो प्रेम मना कर देता है और कहता है कि ख्याति सिर्फ पराग की पत्नी है. शाह परिवार भी अपने तरीके से अपने बारे में बताता देता है.

प्रेम और राही की शादी का प्रस्ताव
वसुंधरा, राही के लिए प्रेम के प्यार को समझती है और दोनों की शादी का प्रस्ताव रखती है. ख्याति भरोसा दिलाती है कि शादी के बाद राही खुश रहेगी. वसुंधरा राही को समझाती है कि उसे और प्रेम को एक-दूसरे को बेहतर समझने का मौका देना चाहिए.

भगवान की इच्छा और परिवार का फैसला

वसुंधरा कहती है कि भगवान ने प्रेम और राही को साथ लाने का काम किया है. वो शाह परिवार से कहती है कि वे फैसले लेने में समय लें. जाने से पहले वसुंधरा, राही से कहती है कि वो ही प्रेम को परिवार से जोड़ने में मदद कर सकती है.

ख्याति, प्रेम से रिश्तों में पैदा होने वाली गलतफहमियों पर बात करती है और उसे परिवार के साथ रहने की सलाह देती है. वो उसे अपना बेटा मानते हुए एक और मौका देने की बात कहती है. पराग, गुस्से में शाह हाउस छोड़ देता है. दूसरी ओर, परिवार प्रेम और राही की शादी के प्रस्ताव पर विचार करता है. कहानी एक नए मोड़ की ओर बढ़ती है.

homeentertainment

Anupamaa : शाह परिवार में बड़े फैसले! राही-प्रेम के रिश्ते को लेकर बड़ा मोड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment