Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

नई दिल्ली : कमल हासन, साउथ के सुपरस्टार, ने छह दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है. उनकी बेटी श्रुति हासन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली. श्रुति ने 2…और पढ़ें

सुपरस्टार पिता ने दी कई ब्लॉकबस्टर, जीते अवॉर्ड, खूबसूरत बेटी का नहीं चला बॉलीवुड में सिक्का, की सिर्फ 3 फिल्में

श्रुति हासन ने इस फिल्म से किया था डेब्यू- (फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • श्रुति हासन का बॉलीवुड करियर सफल नहीं रहा.
  • श्रुति ने 2009 में फिल्म ‘लक’ से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.
  • कमल हासन को बॉलीवुड में कम फिल्में मिलीं, लेकिन वे सफल रहीं.
shruti hassan

कमल हासन 6 दशकों से फिल्मों में हैं और सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी से दुनिया भर में फेमस हैं. उनका अभिनय और कला के प्रति जज्बा उन्हें एक बड़ा स्टार बनाता है और उनकी बेटी का नाम श्रुति हासन है. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

श्रुति हासन, कमल हासन की बेटी, एक फिल्मी परिवार से हैं. उनके माता-पिता दोनों ही बड़े फिल्म सितारे थे, लेकिन श्रुति ने खुद को अभिनय और संगीत में स्थापित किया. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

श्रुति ने साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की और यूएस से संगीत की शिक्षा ली. एक्टिंग में भी उनका रुझान बचपन से था और उन्होंने ‘हे राम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

श्रुति ने 2009 में फिल्म ‘लक’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और श्रुति की पहचान हिंदी सिनेमा में मजबूत नहीं हो पाई. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

‘लक’ फिल्म, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त जैसे स्टार्स थे, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरी और मात्र 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई, जिससे श्रुति का बॉलीवुड करियर कमजोर पड़ा. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

कुछ सालों बाद, श्रुति ने एक रोमांटिक फिल्म में एक फ्रेश कास्ट के साथ काम किया, लेकिन वो भी लोगों को आकर्षित करने में असफल रही और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

श्रुति ने लगातार अपनी कला में सुधार किया और लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन उनकी फिल्में उतनी सफल नहीं हो पाईं, जितनी उम्मीद थी. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

कमल हासन को बॉलीवुड में कम फिल्में मिलीं, लेकिन उनकी फिल्में सफल रहीं और उन्हें हिंदी सिनेमा में पुरस्कार भी मिले, जो श्रुति के बॉलीवुड करियर में नजर नहीं आया. @shrutzhaasan/instagram
shruti hassan

श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अपने करियर के लिए काफी मेहनत की, लेकिन वे अपने पिता की तरह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाईं. @shrutzhaasan/instagram
homeentertainment

पिता ने दी कई ब्लॉकबस्टर, बेटी का नहीं चला बॉलीवुड में सिक्का, की 3 फिल्में

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment