Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि वह सिर्फ फ्रेंचाईजी आईपीएल में खेलेंगे. हेड आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते दिखे थे.

‘मैं सिर्फ आईपीएल खेलूंगा…’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- बिग बैश लीग मेरा…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान.

नई दिल्ली. आज कल ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ध्यान हटाकर फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा जोर लगाते हैं. हालांकि, कुछ कम ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो देश के लिए ज्यादा मैच खेलते हैं और फ्रेंचाईजी क्रिकेटर पर कम ध्यान देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कहा है कि वह सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे.

गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले 31 साल के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आईपीएल के अलावा किसी और टीम के लिए फ्रैंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलूंगा. बिग बैश तीसरी टीम होगी जिसके लिए मैं खेल रहा हूं. इसलिए मैं इस समय उसके अलावा कुछ भी नहीं खेलूंगा और मुझे लगता है कि इससे मुझे कुछ समय आराम करने का मौका मिलेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “आठ दिन की छुट्टी लेकर कुछ महीनों में एमएलसी या द हंड्रेड खेलना बहुत मुश्किल है. इसलिए मैं इसे समझता हूं और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस दौरे पर सात दिन की छुट्टी मिली है और टेस्ट क्रिकेट इस समय हमारे लिए एक ग्रुप के रूप में सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए मैं इसमें जितना संभव हो उतना प्रयास करना चाहता हूं.”

ट्रेविस हेड को आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलते हुए देखा गया था. वह दो शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. हालांकि उन्हें दो बार असफलता का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने नौ पारियों में 448 रन बनाए.

homecricket

‘मैं सिर्फ IPL खेलूंगा…’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- बिग बैश…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment