Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज’ के दौरान समाज में जेंडर इनइक्वलिटी पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से ये उम्मीद की जाती है कि वे बच्चों के बाद अपना करियर छोड़ दें, लेकिन …और पढ़ें

‘बच्चा दोनों का है, तो सिर्फ महिलाएं क्यों…’, समाज के भेदभाव से परेशान हैं ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा ने जेंडर इनइक्वलिटी पर की बात…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • सान्या ने जेंडर इनइक्वलिटी पर विचार साझा किए.
  • फिल्म ‘मिसेज’ 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी.
  • सान्या ने नई भूमिकाओं में खुद को चुनौती दी.

नई दिल्ली : एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जो अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज में एक हाउसवाइफ का रोल प्ले करेंगी. समाज में मौजूद जेंडर इनइक्वलिटी पर अपने विचार शेयर किए. उनका मानना है कि समाज में महिलाओं से बहुत सी उम्मीदें की जाती हैं, जिनमें सबसे मेन ये है कि बच्चों को जन्म देने के बाद महिलाएं अपना करियर छोड़ देती हैं, लेकिन सिर्फ वो ही क्यों. सान्या का कहना है, ‘ये स्वाभाविक बन चुका है कि महिलाएं बच्चे के बाद नौकरी छोड़ देती हैं, लेकिन बच्चा तो दोनों का है, है न? ये दोनों की जिम्मेदारी है. हमें एक अच्छा बैलेंस बनाने की जरूरत है.’

ये फिल्म एक ऐसे हाउसवाइफ की कहानी है, जो एक पुरुष-प्रधान परिवार में शादी करने के बाद अपनी जिंदगी में बदलाव महसूस करती है. मिसेज का निर्देशन आरती कदव ने किया है और ये फिल्म 7 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने वाली है. सान्या ने इस फिल्म में एक डांसर का रोल प्ले किया है और ये फिल्म उनके अभिनय का एक नया पहलू दिखाती है.

चुनौती देना पसंद- सान्या

सान्या मल्होत्रा ने अपनी फिल्मों ‘जवान’,’दंगल’,’कथाल’ और पगलेट में बहुमुखी भूमिकाएं निभाकर काफी पहचान बनाई है. वो अपनी एक्टिंग के लिए खुद को चुनौती देना पसंद करती हैं और हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहती हैं. सान्या का कहना है- ‘मुझे कभी भी खुद को एक बॉक्स में नहीं रखना पसंद है. मैं हमेशा साहसिक कदम उठाती हूं और नई चीजों को अपनाती हूं. मुझे फिल्मों में नए एक्सपीरिएंस का सामना करना अच्छा लगता है.’

भविष्य के प्लान

सान्या ने ये भी कहा कि इस साल लोगों को उन्हें बहुत सी तरह की भूमिकाओं में देखने को मिलेगा. वो फिल्म सनी संस्कारी में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. सान्या का मानना है कि खुद को चुनौती देना और खुद को लगातार नया करने की कोशिश करना बेहद जरूरी है.

सान्या मल्होत्रा का ये कहना है कि अभिनय और जीवन दोनों में अगर आप खुद को चुनौती देंगे, तो ही आपको सच्ची सफलता मिल सकती है. ‘मिसेज’ और उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके फैंस एक्साइटेट हैं.

homeentertainment

‘बच्चा दोनों का है, तो सिर्फ…’, समाज के भेदभाव से परेशान हैं ‘दंगल गर्ल’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment