[ad_1]
Last Updated:
Ranji Trophy round-up: रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को अलग-अलग शहरों में 32 टीमें मैदान पर उतरीं. लेकिन क्रिकेट फैंस को जिस खिलाड़ी की बैटिंग का सबसे ज्यादा इंतजार था, वह तब भी पूरा नहीं हुआ.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली को रेलवे के खिलाफ बैटिंग का मौका नहीं मिला.
- चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन पारियां खेलीं.
- कर्नाटक से खेलने वाले केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए.
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को अलग-अलग शहरों में 32 टीमें मैदान पर उतरीं. लेकिन क्रिकेट फैंस को जिस बात का सबसे ज्यादा इंतजार था, वह तब भी पूरा नहीं हुआ. यह इंतजार था विराट कोहली को बैटिंग करने देखने का, जिसका उन्हें मौका ही नहीं मिला. दिलचस्प बात तो यह रही कि खेल के आखिरी वक्त में विराट कोहली पैड पहने भी नजर आए, लेकिन उनकी बारी नहीं आई.
रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अपने निर्णायक पड़ाव पर है. इसमें 16 टीमें अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही हैं. इन मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी. आखिरी ग्रुप मैच दिल्ली, मुंबई समेत कई टीमों के लिए बेहद अहम है. हालांकि दोनों ही टीमों क्वार्टर फाइनल की उम्मीद अगर-मगर पर निर्भर है. मुंबई और दिल्ली अगर अपने मुकाबले जीत भी लें तो उन्हें दूसरी टीमों की हार की दुआ करनी होगी.
मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली का सामना रेलवे से हुआ. रेलवे ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 241 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने एक विकेट पर 41 रन बना लिए हैं. दिल्ली की टीम से इस बार विराट कोहली भी खेल रहे हैं. जब दिल्ली ने दूसरे ही ओवर में अपना विकेट गंवाया तो यह उम्मीद बंधी कि कोहली शायद बैटिंग करने उतर सकते हैं. फैंस की यह उम्मीद पूरी नहीं हुई क्योंकि यश ढुल और सनत सांगवान ने पहले दिन के बाकी बचे ओवर बिना किसी और झटके के निकाल लिए. विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं. अगर दिल्ली दूसरा विकेट जल्दी गंवाती तो विराट की बैटिंग आ जाती.
रणजी ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन पारियां खेलीं. पुजारा ने 95 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी टीम सौराष्ट्र ने असम के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट पर 361 रन बना लिए हैं. कर्नाटक के लिए खेल रहे केएल राहुल उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. वे हरियाणा के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए. कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल के 91 रन की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 267 रन बना लिए हैं.
इसी दिन मुंबई का सामना मेघालय से हुआ. मुंबई ने शार्दुल ठाकुर की हैट्रिक की बदौलत मेघालय को पहले 86 रन पर समेटा. ठाकुर ने कुल 4 विकेट झटके. इसके बाद दो विकेट पर 213 रन बना लिए. अजिंक्य रहाणे 83 और सिद्धार्थ लाड 89 रन बनाकर नाबाद हैं.
मध्य प्रदेश ने यूपी का दम निकाला
मध्य प्रदेश की टीम ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 90 ओवर में एक विकेट पर 335 रन ठोक दिए. उसकी ओर से हर्ष गवली ने 173 और कप्तान शुभम शर्मा ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. हिमांशु मंत्री ने 52 रन बनाए.
बिहार के गेंदबाज केरल के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. बिहार ने एक समय केरल के 4 विकेट 81 रन पर झटक लिए थे. लेकिन छठे नंबर के बैटर सलमान निजार ने 111 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की वापसी करा दी. दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने 9 विकेट पर 302 रन बना लिए थे.
Delhi,Delhi,Delhi
January 30, 2025, 18:57 IST
[ad_2]
Source link