[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Maha Kumbh News today in hindi: चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए लगभग 100 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजर रही हैं. महाकुंभ मेले में हादसे के बाद इन ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया है. इस…और पढ़ें
फोटो
चित्रकूट: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में बड़ा हादसा होने के बाद देश के कई हाइवे, एक्सप्रेस वे और अन्य सड़कों सहित ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. इस बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को भी चित्रकूट प्रशासन ने लगभग 25 से 30 घंटे तक के लिए रोक दिया था. हालांकि, अब एक बार फिर प्रशासन के निर्देश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रोके गए वाहनों को फिर से आगे जाने का रास्ता खोल दिया गया है. 30 घंटे बाद कल देर शाम वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई है. इससे जाम में फंसे लोगों को कुछ राहत मिली है.
ट्रेनों की बात करें तो अभी इन्हें विभिन्न स्टेशनों पर रोककर रखा गया है. इससे रोड से जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बात करें चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन की तो यहां से प्रयागराज के लिए लगभग 100 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजर रही हैं लेकिन इन ट्रेनों की हालत खऱाब है. कई ट्रेनों को छोटे-छोटे स्टेशनों में कई घंटों तक रोक दिया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही है. हालांकि, मानिकपुर में तैनात प्रशासन की बात की जाए तो श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लगातार स्टेशनों में भ्रमण कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
छोटे छोटे स्टेशन पर घंटों खड़ी हो रही ट्रेन
लोकल 18 की टीम ने मानिकपुर स्टेशन से सटे बासापहाड़ स्टेशन में पहुंच कर चार घंटे से खड़ी ट्रेन साबरमती एक्सेस ट्रेन के यात्रियों से बात की तो उनका कहना है कि वह कल से प्रयागराज औऱ बनारस जाने के लिए अपने घरों से निकले हैं और अभी तक वह कहीं नही पहुंच पाए हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस छोटे से स्टेशन में सुबह 7 बजे से ही उनकी ट्रेन को खड़ा कर दिया गया है. लगभग 4 घंटे रोककर उनकी ट्रेन को आगे बढ़ाया जा रहा है. उनका कहना है कि छोटे स्टेशन में ट्रेन खड़े होने के कारण ना तो यहां पानी की सुविधा है ना ही खाने की. इससे बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ हमारे छोटे-छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को भारी मुश्किल हो रही है.
Chitrakoot,Uttar Pradesh
January 30, 2025, 19:49 IST
[ad_2]
Source link