[ad_1]
Last Updated:
Agra Latest News: यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आगरा के एक व्यापारी से झटके में 42 लाख रुपए ठग लिए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

महिला ने युवक से ठगे 42 लाख रुपए. (सांकेतिक तस्वीर)
आगरा. यूपी के आगरा में एक शख्स के पास एक महिला बार-बार युवक को फोन करती थी. हर फोन कॉल के बाद खुशी-खुशी लाखों रुपए दे देता था. शख्स ने इसी तरह से महिला पर 42 लाख रुपए लुटा दिए. जब महिला का सच सामने आया तो युवक अब पुलिस से मदद मांगने पहुंचा है. दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वह शख्स आगरा का व्यापारी है और एक महिला की मीठी-मिठी बातों में फंस गया. पहले महिला ने 25 हजार रुपए क्रिप्टो करेंसी में लगवा कर उसको मुनाफा दिया, इसके बाद व्यापारी को महिला पर भरोसा हो गया, और फिर महिला के 42 लाख रुपए अलग-अलग तारीख को क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर लगवाए. इसके बाद महिला का कुछ पता नहीं चला. व्यापारी जब मुनाफे के पैसे अकाउंट से निकालने के लिए बैंक गया तब उसको ठगी का पता चला.
आगरा के कमला नगर के रहने वाले एक व्यापारी पर महिला का फोटो लगा हुआ वॉट्सएप मेसेज आया. व्यापारी ने महिला से बात की. बात करते ही महिला ने खुद को फैसन डिजाइनर बताया, और व्यापारी से क्रिप्टो करेंसी में 25 हजार रुपए लगवा कर मुनाफे का झांसा दिया. व्यापारी महिला की बात में आ गया, और फिर उसने क्रिप्टो में पैसे लगाए. महिला ने भरोसा जीतने के लिए व्यापारी को 25 हजार का मुनाफा भी दिया. इसके बाद व्यापारी को महिला पर भरोसा हो गया.
‘मैं टीचर हूं मेरा नाम…’, अचानक स्कूल पहुंची पुलिस, शक्ल देख दरोगा बोला- तुम तो…
दोनों में बात आगे बढ़ी, फिर महिला ने यूएसडीटी खरीदने पर मोटा मुनाफे का झांसा व्यापारी को दिया. महिला की बातों में आकर व्यापारी ने अलग-अलग तारीख को लगभग 42 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. जब व्यापारी ने इन पैसे के मुनाफे के लिए महिला से कहा तो उसने बैंक अकाउंट में मुनाफे की रकम भेजने की बात कही. इसके बाद व्यापारी बैंक में जाकर रकम विड्रॉल करने के लिए गया, तो उसको पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.
वर्दी में घूम रहा था दरोगा, इंस्पेक्टर ने पूछा- आई कार्ड कहां है? जवाब सुन सैल्यूट करने लगी पुलिस
व्यापारी ने आरोप लगाया है कि लगभग 42 लाख रुपए की ठगी की गई है. जब व्यापारी ने महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने नंबर बंद कर दिया. अब अंत में व्यापारी ने महिला के खिलाफ थमा साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज करवाया है. एसीपी साइबर क्राइम आदित्य कुमार ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 22:52 IST
[ad_2]
Source link