[ad_1]
Last Updated:
OTT Top Trending Movie: सिनेमाघरों में भौकाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म में साउथ सिनेमा के टॉप स्टार हैं, जिनकी अदाकारी के देश ही नहीं, विदेश में भी लाखों फैंस हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘पुष्पा 2’ ने OTT पर भी मचाया धमाल.
- एक्टर बने सबसे पॉपुलर सुपरस्टार.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1230.55 करोड़ कमाए.
नई दिल्ली: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड बनाए. अब यह ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही है. हम अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बात कर रहे हैं, जो अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है और ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.
थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही ‘पुष्पा 2’ एक कल्ट बन चुकी है. फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. अब जब फिल्म OTT पर रिलीज हो चुकी है, तो फैंस इसे कहीं भी, कभी भी देखने का मजा ले रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.
50 दिन से बॉक्स ऑफिस पर किया राज
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले 50 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक लगभग 1230.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल कलेक्शन 1800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुका है. IMDb की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने ‘टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा’ की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.
अल्लू अर्जुन बने भारत के सबसे बड़े ‘सुपरस्टार’
सुपरहिट फिल्मों और जबरदस्त फैनबेस के साथ अल्लू अर्जुन ने खुद को भारत के सबसे बड़े ‘मास सुपरस्टार’ के रूप में स्थापित कर लिया है. उनकी ‘पुष्पा राज’ की भूमिका ने एक्शन-हीरो की परिभाषा ही बदल दी है, जिससे ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक माइलस्टोन बन गई है.
January 31, 2025, 22:44 IST
[ad_2]
Source link