Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Harshit Rana Concussion Controversy: भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराया. भारत की जीत में हर्षित राणा की बड़ी भूमिका रही जो कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन…और पढ़ें

हर्षित राणा कन्कशन डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं, 6 खिलाड़ी पहले भी… देखें लिस्ट

हर्षित राणा कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं.

नई दिल्ली. यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. शिवम दुबे ने या तो बॉलिंग में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या हर्षित राणा ने अपनी बैटिंग में बहुत सुधार किया है. हम इस फैसले से असहमत हैं… चौथे टी20 मैच के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर की यह प्रतिक्रिया बताती है कि वे शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा के कन्कशन डेब्यू से कितने नाराज थे. और हों भी क्यों ना. हर्षित राणा ने एक फंसे हुए मुकाबले में भारत को जिस अंदाज में जीत दिलाई, उससे कोई भी विरोधी कप्तान खफा हो सकता था. लेकिन जोस का यह गुस्सा हार का था या नियम में कोई झोल है. आइए देखते हैं.

भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराया. भारत की जीत में शिवम दुबे और हर्षित राणा की बड़ी भूमिका रही. शिवम दुबे 53 रन बनाए. उन्हें आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी. भारत की पारी के बाद उनकी चोट की जांच हुई और डॉक्टर ने उन्हें नहीं खेलने की सलाह दी. इसके बाद भारत ने शिवम की जगह हर्षित राणा को कन्कशन डेब्यू कराया. हर्षित राणा ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 3 विकेट लेकर टीम को दबाव से निकाला और जीत दिला दी.

लेकिन हर्षित राणा कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले पहले क्रिकेटर नहीं है. उनसे पहले भी 6 क्रिकेटर, टेस्ट, वनडे या टी20 इंटरनेशनल मैचों में कन्कशन डेब्यू कर चुके हैं. हां, हर्षित इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में ऐसी एंट्री करने वाले पहले खिलाड़ी जरूर हैं. देखें लिस्ट-

कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी  फॉर्मेट  टीम वर्ष
ब्रायन मुदजिंगनयामा टेस्ट जिम्बाब्वे 2020
नील रॉक  वनडे आयरलैंड  2022
खाया जोंडो टेस्ट दक्षिण अफ्रीका  2022
मैट पार्किंसन टेस्ट इंग्लैंडड  2022
कामरान गुलाम वनडे पाकिस्तान 2023
बहीर शाह टेस्ट अफगानिस्तान 2023
हर्षित राणा टी20 भारत 2025

बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगी हो तो उसे कन्कशन कहा जाता है. यह गंभीर चोट मानी जाती है. आईसीसी नियमों के मुताबिक ऐसे चोटिल खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इस नियम में साफ है कि बैटर की जगह बैटर, बॉलर की जगह बॉलर, ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसी नियम के तहत शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खेलने इजाजत मिली.

homecricket

हर्षित राणा कन्कशन डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं, 6 खिलाड़ी पहले भी…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment