[ad_1]
Last Updated:
Indian Funny Reactions On Budget 2025: वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, जिसका मकसद निवेश के जरिये विकास को बढ़ावा देना है. इनकम टैक्स में छूट और नौकरी से जुड़ी सहूलियतों ने नेटिजेंस का ध्यान खींच…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बजट 2025 पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई.
- इनकम टैक्स में छूट और नौकरी में मिली सहूलियतों ने ध्यान खींचा.
- बजट की तुलना रणबीर कपूर, रजनीकांत की फिल्मों से की गई.
नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर देशभर का ध्यान है. युवाओं और नौकरीपेशा के उत्थान के लिए कुछ सुधार हुए हैं. कृषि, ग्रामीण विकास और निर्यात जैसे क्षेत्रों में निवेश के जरिये तरक्की को बजट में तवज्जो दी गई है. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करके बजट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने मजेदार अंदाज से बजट की तुलना फिल्मों से की है.
नौकरीपेशा को इनकम टैक्स में बड़ी छूट मिली है. जिन लोगों की आय 12.75 लाख रुपये से कम है, उन्हें टैक्स में छूट मिली है. बजट का मकसद भारत को विकास की राह पर आगे बढ़ाना है. लोग रचनात्मक अंदाज में बजट पर कमेंट कर रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग बजट और पॉपुलर फिल्मी किरदारों की तुलना कर रहे हैं.
(फोटो साभार: X)
(फोटो साभार: X)
एक शख्स ने ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के बार-बार पापा बोलने और ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया के बार-बार ‘शिवा’ कहने की तुलना बिहार के बजट के अनाउंसमेंट से की. दूसरे शख्स ने आय में छूट की तुलना ‘3 ईडियट्स’ के फेमस सीन से की.
Bihar after Union Budget 2025: pic.twitter.com/amld28Te51
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) February 1, 2025
[ad_2]
Source link