[ad_1]
Last Updated:
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.राशिद ने टी20 क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 631 पर पहुंचा दी है. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड ड्वेन …और पढ़ें
नई दिल्ली. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की. ब्रावो के नाम टी20 में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड था. राशिद ने एसए20 लीग में एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच में अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की.सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट ट पार्क में खेले गए मैच में कलाई के गेंदबाज ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. इस मुकाबले को एमआई ने कैपिटल्स के खिलाफ 22 रन से जीत दर्ज की. दाएं हाथ के स्पिनर राशिद ने कप्तान काइल वेरेयने और मार्कस एकरमैन को आउट किया. इस प्रदर्शन की वजह से राशिद टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के बराबर पहुंच गए.
राशिद खान (Rashid Khan) के 460 टी20 मैच में 631 विकेट हो गए हैं. उन्होंन 456 पारियों में मुकाम हासिल किया.इस दौरान राशिद का औसत 18.08 रहा जबकि इकोनोमी 6.49 की रही . वह चार बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं .ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों की 546 पारियों में 24.40 की औसत से 8.26 की इकोनोमी रेट से 631 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे.
मौजूदा समय में राशिद खान टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. वह विश्व के लगभग हर टी20 लीग में खेलते हैं . उन्होंने एसए20 लीग में अभी तक 9 शिकार किए हैं. एसए20 लीग के बाद राशिद को एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के लिए भी अपने साथ जोड़ा है. पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलेंगे. वह आईएलटी20 में एमआई एमिरेटस की ओर से खेलते हैं जबकि बीबीएल में एडिलेडे स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं.
आईपीएल में राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं.राशिद 121 आईपीएल मैचों में 149 विकेट जे चुके हैं.इस दौरान उनका औसत 21.82 रहा है जबकि इकोनोमी 6.82 रही है. राशिद की नजर अब ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. एमआई का अगला मैच 2 फरवरी को है. ब्रावो के रिकॉर्ड को राशिद रविवार को तोड़ सकते हैं .
New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 19:38 IST
[ad_2]
Source link