Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जैकी श्रॉफ ने एक दिन पहले अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी गोद में एक बेबी को लिए हुए हैं और प्यार से उसकी ओर देख रहे हैं. अब इस बेबी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक…और पढ़ें

न टाइगर, न कृष्णा, जैकी श्रॉफ की गोद में कौन है ये बेबी, 2019 में हिट से किया डेब्यू, करोड़ों में है नेट वर्थ

जैकी श्रॉफ की गोद में बेबी को पहचाना क्या?

हाइलाइट्स

  • जैकी श्रॉफ ने 68वां जन्मदिन मनाया.
  • जैकी श्रॉफ की गोद में बैठी बेबी को पहचाना?
  • इस बेबी का करोड़ों में नेट वर्थ है.

मुंबई. जैकी श्रॉफ 68 साल के हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन क बधाई दीं. उनके साथ वाली तस्वीरें भी शेयर कीं. लेकिन एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है. यह जैकी के यंग दिनों की तस्वीर है. इसमें वह एक बेबी को गोद मे लिए हुए हैं. यह बेबी न तो जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ है. और न ही उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ. इस बेबी की आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनती होती है. इस एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म से ही डेब्यू किया.

इस एक्ट्रेस ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता. क्या आप इस एक्ट्रेस का नाम बता सकते हैं? इसे डेब्यू मूवी में दो एक्ट्रेस थीं और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. फिल्म में आदित्य सील भी थे. आपको पता ही चल गया होगा, हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. अगर नहीं, तो बता दें कि यह अनन्या पांडे हैं.

Ananya Jakie

अनन्या पांडे ने थ्रौबैक तस्वीर शेयर कर जैकी को बर्थडे विश किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ananyapanday)

अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ से तारा सुतारिया संग डेब्यू किया था. फिल्म हिट हुई थी. इस फिल्म के लिए अनन्या को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. तबसे उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अभी 26 साल की हैं और 74 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. खुद अनन्या ने जैकी श्रॉफ के साथ वाली ये थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया है.

Ananya Jakie shroff

अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ एक विज्ञापन के एड में. (फोटो साभारः स्पॉटीफाई)

अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ ने साथ में किया एक एड

अनन्या पांडे, जैकी श्रॉफ की गोद में दिख रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, “हम बहुत आगे निकल आए हैं.” इससे पहले, अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ स्पॉटिफाई के विज्ञापन में साथ आए थे. क्लिप में दोनों एक-दूसरे की नकल करते हुए दिखाई दिए. अनन्या जैकी श्रॉफ के मशहूर अंदाज में कहती नजर आई थीं.

जैकी श्रॉफ ने अनन्या पांडे स्टाइल में छुई अपने जीभ से नाक

अनन्या बोलती हैं, “भिडू बनना बहुत आसान है, दिसंबर में ठंडी, भिंडी में चौकंडी, क्या बोलता है.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जैकी श्रॉफ अनन्या पांडे की नकल करते हुए कहते हैं, “मैं अपनी जीभ को अपनी नाक से लगा सकती हूं.” उन्होंने आगे कहा, “भैया मेरे पानी में ग्लूटेन है क्या? मेरे ग्लूटेन में ग्लूटेन है क्या?” दोनों के बीच की मजेदार नोकझोंक विज्ञापन में देखने को मिली.

homeentertainment

न टाइगर, न कृष्णा, जैकी श्रॉफ की गोद में कौन है ये बेबी, करोड़ों में नेट वर्थ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment