[ad_1]
Last Updated:
स्वरा भास्कर बीते काफी समय से पर्दे से दूर हैं. 2023 में शादी और बच्चे के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह दूरी बना ली है. हाल ही में स्वरा ने पोर्टपार्टम वजन बढ़ने के बारे में खुलकर अपनी बा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- स्वरा भास्कर ने प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने पर ट्रोलिंग का जवाब दिया.
- स्वरा शादी के बाद से एक्टिंग से दूर हैं.
- स्वरा ने 2023 में फहाद अहमद से शादी की और बेटी राबिया को जन्म दिया.
नई दिल्ली. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपनी बयानबाजी से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वो राजनीति से लेकर नेपोटिज्म तक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को लेकर ट्रोल होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ अपनी तुलना कर कहा कि जब लोगों ने पूर्व मिस वर्ल्ड को नहीं छोड़ा तो फिर वो कौन हैं.
बीबीसी न्यूज इंडिया के साथ बात करते हुए स्वरा भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में कहती हैं कि ग्लैमर इंडस्ट्री की महिलाओं को कभी अकेले नहीं छोड़ा जाता है. हमेशा किसी न किसी तरह ही जजमेंट होती ही है. फिर चाहे बात उनके करियर की हो या फिर लाइफ की या मदरहुड ही क्यों न हो.
स्वरा भास्कर ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि उन्हें आज भी अच्छी तरह से याद है कि आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय को कितनी बुरी तरह ट्रोल किया गया था. वो कहती हैं, ‘मुझे याद है कि मैंने ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें रिपोर्टर ने सवाल किया था कि वो बाकी एक्ट्रेसेस की तरह प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम नहीं कर पाईं. उन्होंने इसका जवाब बड़ी शालीनता से दिया था. अन्य कोई होता तो वो जरूर नाराज हो जाता है. उन्होंने बस कहा था कि मैं अपने बच्चे के साथ अपनी सामान्य जिंदगी जी रही हूं’.
बढ़े वजन के चलते ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर कहती हैं कि जब लोगों ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को नहीं छोड़ा तो वो कौन हैं. स्वरा भास्कर ने 2023 में राजनेता फहाद अहमद से शादी की और उसी साल सितंबर में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया. शादी और बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 08:32 IST
[ad_2]
Source link