Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Google Maps का इस्‍तेमाल आम बात है. लेक‍िन ये सहूल‍ियत मौत का कारण भी बन सकती है. इसल‍िए Google Maps का इस्‍तेमाल करते वक्‍त इन खास बातों का ख्‍याल रखें. खासतौर से अगर आप खराब मौसम में इसका इसका इस्‍तेमाल कर रह…और पढ़ें

Google Maps Accident: मौत के घाट न पहुंचा दे Googe Maps, इसे यूज करते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

गलत नेव‍िगेशन के कारण दो डॉक्‍टरों की जान चली गई

हाइलाइट्स

  • Google Maps का उपयोग करते समय सतर्क रहें.
  • खराब मौसम में Google Maps का उपयोग जोखिम भरा हो सकता है.
  • सैटेलाइट व्यू और लोकल लोगों की मदद लें.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप Google Maps से रास्‍ता पूछकर कहीं पहुंचते हैं तो आप जरा संभल जाएं. क्‍योंक‍ि Google Maps आपको मौत के घाट भी पहुंचा सकता है. इसका उदाहरण केरल में देखने को म‍िला जहां दो डॉक्‍टर्स ने Google Maps की मदद लेने की वजह से अपनी जान गंवा दी. दरअसल, केरल के ये दोनों डॉक्‍टर्स (अद्वैत और अजमल ) न‍िजी अस्‍पताल में काम करते थे और रात को कोडुंगल्लूर लौट रहे थे. रात में बार‍िश होने के कारण रास्‍ता बताने के ल‍िए उन्‍होंने  Google Maps की मदद ली और गूगल ने उन्‍हें नदी में पहुंचा द‍िया. पानी में डूबने की वजह से दोनों डॉक्‍टर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए, ज‍िन्‍हें अभी अस्‍पताल में रखा गया है.

हालांक‍ि ये पहला मामला नहीं है, जब Google Maps  के कारण ऐसा हादसा हुआ है. नवंबर 2024 में उत्‍तर प्रदेश के फरीदपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब google मैप के कारण गाडी आधे-अधूरे बने पुल से नदी में ग‍िर गई और तीन लोगों की मौत हो गई थी. तब भी इस बात पर काफी हो-हंगामा हुआ था क‍ि Google Maps  का इस्‍तेमाल क‍ितना सेफ है. अगर आप Google Maps  यूजर हैं तो इस ऐप को इस्‍तेमाल करते वक्‍त आपको इन 5 बातों का ख्‍याल जरूर रखना चाह‍िए:

यह भी पढ़ें : मौसम का हाल बताने के ल‍िए Google लाया AI WeatherNext, देगा सटीक जानकारी

Google Maps को यूज करते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल 

1. सैटेलाइट व्यू का उपयोग करें
अगर आप क‍िसी ऐसे पते पर जा रहे हैं, जिससे आप पर‍िच‍ित नहीं है तो आपको Google Maps हाथ में लेकर न‍िकलने से पहले , उसका सैटेलाइट व्‍यू जरूर देख लेना चाह‍िए. Google Maps में एक सैटेलाइट व्यू का ऑप्‍शन आता है, उस पर स्विच करें. इससे आप रास्‍ते को अच्‍छी तरह समझ सकते हैं और संभावित खतरों की पहचान भी कर सकते हैं. सैटेलाइट व्यू में आपको अधूरे पुल, खराब तरीके से बनी सड़कें या नदी-नाला सब द‍िखेगा. Google Maps के इस फीचर का इस्‍तेमाल करें.

2. नया रास्‍ता न चुनें
Google Maps में एक जगह पहुंचने के ल‍िए कई रास्‍तों का व‍िकल्‍प नजर आता है. ऐसे में आप हमेशा ही रूट लें, ज‍िससे आप अक्‍सर आते-जाते रहे हैं. नया रूट लेने से पहले उसका सैटेलाइट व्‍यू जरूर देखें. अगर समय की कमी है तो पुराना रास्‍ते पर ही चलते जाएं, ज‍िससे आप पर‍िच‍ित हैं.

यह भी पढ़ें : 5000 Kmph की स्‍पीड, सिर्फ 7 घंटे में लगा सकता है पृथ्वी का चक्कर; ये देश बना रहा है हाइपरसोनिक….

3. र‍ियल टाइम लोकेशन शेयर करें
आप कहीं नई जगह जा रहे हैं तो अपने दोस्‍तों या पर‍िवार के साथ Google Maps का र‍ियल टाइम लोकेशन उन्‍हें भेज दें. ताक‍ि वो आपको ट्रैक कर सकें. खासतौर से अगर आप लॉन्‍च ट्र‍िप पर अकेल‍े जा रहे हैं तो ये सुरक्षा के ल‍िहाज से मददगार साब‍ित हो सकता है.

4. Maps को ऑफलाइन सेव करें
गांव में या बार‍िश या कोहरे के समय ये संभव है क‍ि स‍िग्‍नल काम ना करें या आपके फोन का GPS काम न करे. ऐसी स्‍थ‍ित‍ि से बचने के ल‍िए मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करके रख लें. इंटरनेट और जीपीएस ठीक से काम न करने की वजह से आपका मैप आपको ऐसी जगह पहुंचा सकता है, ज‍िसके बारे में आपको मालूम नहीं है. ये मौत की नगरी भी हो सकती है.

5. लोकल लोगों की मदद लें
वैसे Google Maps ज्‍यादातर वक्‍त मददगार होता है. लेक‍िन फ‍िर भी इंसानों की तरह ही कोई भी तकनीक परफेक्‍ट नहीं होती. खासतौर से भारत जैसे देश में नेव‍िगेशन आसान नहीं है. इसल‍िए क‍िसी अनजान जगह में फंसने से पहले आप लोकल लोगों की मदद ले सकते हैं. लोकल लोगों को आसपास के कंस्‍ट्रक्‍शन, सड़कों की दशा के बारे में अच्‍छी जानकारी होती है. इसल‍िए उनसे सही जानकारी म‍िल जाती है.

hometech

मौत के घाट न पहुंचा दे Googe Maps, इसे यूज करते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment