Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शाहिद कपूर की ‘देवा’ के कारण 2013 की मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ फिर चर्चा में है। पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

वो मलयालम फिल्म, जिसने 2013 में हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, अब 2025 में बनी रीमेक से करोड़ों छाप रहे हैं मेकर्स

मुंबई पुलिस की बनी रीमेक

हाइलाइट्स

  • शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने ‘मुंबई पुलिस’ को फिर चर्चा में ला दिया.
  • ‘मुंबई पुलिस’ अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
  • ‘मुंबई पुलिस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है.

नई दिल्ली : रोशन एन्ड्रूज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ इन दिनों फिर से चर्चा में है. ये फिल्म साल 2013 में मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी और हाल ही में इसके हिंदी रीमेक ‘देवा’ के कारण फिर से इसका नाम सुर्खियों में है. शाहिद कपूर की ‘देवा’ इसी फिल्म का हिंदी वर्जन है और इसकी वजह से ‘मुंबई पुलिस’ की फिर से बात हो रही है.

कम बजट (6 करोड़) वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी. हालांकि ये एक अंडररेटेड फिल्म है, यानी बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं. अब इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर रोशन एन्ड्रूज और इसकी कहानी को बॉबी और संजय ने लिखा था.

एक दिलचस्प साइकोलॉजिकल थ्रिलर

‘मुंबई पुलिस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी कोच्चि शहर के एसीपी एंटनी मोसेस (पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाया गया किरदार) की है, जिसे उसके खतरनाक व्यवहार के वजह से ‘रास्कल मोसेस’ नाम से जाना जाता है. फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब एक सड़क हादसे के बाद उसकी याददाश्त खो जाती है.

फिल्म में कौन कौन था?

फिल्म के मेन कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन हैं, जिन्होंने एंटनी मोसेस का रोल निभाया. इसके अलावा, जयसूर्या और रहमान भी मेन रोल में हैं. इसके अलावा कुंजन, अपर्णा नायर, दीपा विजयन, हिमा डेविस, कैप्टन राजू, हरीश उथमन जैसे कई कलाकारों ने फिल्म को शानदार बनाने में योगदान दिया.

‘देवा’ का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का प्रदर्शन

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ के रिलीज से पहले ही फिल्म ने 72,660 टिकट्स बेचकर करीब 1.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 5.5 करोड़ था. ये आंकड़े समय के साथ बदल सकते हैं, खासकर वीकेंड के दौरान.

तो, ये है ‘मुंबई पुलिस’ और इसके हिंदी रीमेक ‘देवा’ का पूरा अपडेट. अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं और अगर आपने पहले से नहीं देखी है तो ये एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म हो सकती है!

homeentertainment

वो मलयालम फिल्म, जिसने 2013 में हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, अब 2025 में बनी रीमेक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment