Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:



Ghaziabad Crime News- गाजियाबाद के रहने वाले दो लोग ऑटो चलाते थे, इसमें ‘भोले के पुजारी’ लिखवा रखा था. तिलक लगातार आधी रात को ऑटो लेकर निकलते थे, जिससे लोगों को इन पर भरोसा रहे. लेकिन दोनों सवारियों के साथ…और पढ़ें

ऑटो में लिखवाया भोले के पुजारी, तिलक लगा आधी रात को निकलते थे, करते घिनौना काम

सांकेतिक फोटो

गाजियाबाद. दो लोगों ने किस्‍त पर पुराना ऑटो लिया. उसमें भोले के पुजारी लिखवा लिया. दोनों आधी रात को सवा‍री की तलाश में तिलक लगाकर निकलते थे. रात में किराया ज्‍यादा होता था, लेकिन ये दोनों आधे किराए में सवारियों को बैठा लेते थे. लेकिन रास्‍ते में घिनौनी हरकत करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम अमित कुमार और अभिषेक है.

गाजियाबाद पुलिस रूटीन चेकिंग जीडीए चौराहे पर की जा रही थी. सामने से ऑटो आता हुआ दिखायी दिया, रोकने के इशारे पर ऑटो चालक व उसका साथी ऑटो लेकर भागने लगे. संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो सामने रोड पर डेड लाईन आने पर ऑटो चालक समेत दो लोग ऑटो से उतर कर तेजी से खेतों की तरफ भागने लगे. भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर पर गोली लगी. वो गिर गया . भाग रहे दूसरे बदमाश को करीब 50 कदम दूर पुलिस टीम पकड़ लिया. घायल बदमाश से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित उर्फ बेस टू तथा दूसरे ने अंकित उर्फ अभिषेक बताया. दोनों नंदग्राम निवासी हैं.

पूछताछ में अभियुक्‍तों ने बताया कि नशे की लत के कारण इस प्रकार की घटना को अंजाम देते थे. हम दोनों ने पुराना ऑटो किस्तो पर खरीदा था. हम लोग आधी रात के बाद निकलते हैं तथा रात में दूर जाने वाली सवारियों को सस्ते किराये का लालच देकर बैठा लेते हैं. सुनसान इलाके में ले जाकर लूट कर सवारी को वहीं पर छोड़ देते हैं तथा लूट के माल को बाजार में बेचकर आपस में बांट लेते हैं. पूछताछ में बताया कि दोनों ने 30 जनवरी को मेरठ गाजियाबाद रोड पिलर नं0 685 के पास ऑटो चालक एवं उसके साथी द्वारा बैठी सवारी से चाकू दिखाकर फोन, पैसे, बैग, पर्स, लूट लिया था.

homeuttar-pradesh

ऑटो में लिखवाया भोले के पुजारी, तिलक लगा आधी रात को निकलते थे, करते घिनौना काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment