[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Agra News: आगरा पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पत्नी की बिंदी गिरने पर पति उनको गिनने लगा और पत्नी को गिनकर ही बिंदी देने लगा. जिससे पत्नी नाराज होकर मायके चली गई.
सांकेतिक चित्र
हाइलाइट्स
- पति द्वारा बिंदी गिनने पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई.
- काउंसलिंग के बाद पति ने गलती मानी और बिंदी गिनना बंद किया.
- पत्नी ने सुलह कर घर वापस जाने का फैसला किया.
हरिकांत शर्मा /आगरा: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक नवविवाहित दंपति के बीच महज ‘बिंदी’ को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा. काउंसलिंग के बाद पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने बिंदी गिनना बंद करने का वादा किया, तब जाकर पत्नी ने सुलह कर ली.क्या था
पूरा मामला?
आगरा के सिकंदरा निवासी युवक की शादी आठ महीने पहले इरादतनगर की युवती से हुई थी. पत्नी को मैचिंग की बिंदी लगाने का शौक था, लेकिन घर के काम के दौरान बिंदी बार-बार गिर जाती थी, जिससे वह बार-बार नई बिंदी लगा लेती थी. यह देखकर पति को लगा कि बिंदी पर जरूरत से ज्यादा खर्च हो रहा है. उसने पत्नी की बिंदी गिनकर देना शुरू कर दिया, जिससे पत्नी को बुरा लग गया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी तीन महीने पहले मायके चली गई और फिर थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत कर दी.
परिवार परामर्श केंद्र में हुआ समाधान !
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने दोनों को समझाया.रविवार को 35 दंपतियों की काउंसलिंग की गई, जिनमें से 12 जोड़ों ने सुलह कर साथ रहने का फैसला किया.बिंदी विवाद में फंसे इस दंपति के मामले में भी पति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में बिंदी गिनना बंद करने का वादा किया. इसके बाद पत्नी ने घर वापस जाने का फैसला किया.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 11:20 IST
[ad_2]
Source link