[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ बच्चन परेशान हैं. करोड़ों के मालिक बिग बी को आखिर क्या परेशानी हैं, जो उन्हें बेहद परेशान कर रही है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्या समस्या है.
हाइलाइट्स
- 82 साल के महानायक ने बयां किया क्यों हैं वो परेशान ?
- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर रखी दिल की बात.
- कमाल का है बिग बी का सेंस ऑफ ह्यूमर
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो करीब 6 दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन 60 सालों में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से ‘कल्कि एडी 2898’ तक उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट, हिट के साथ कई सुपर फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. सोशल मीडिया पर अकसर अपने दिल की बातों को बयां करने वाले अपने बिग बी सुख और दुख को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों जब परिवार में खटपट की खबरें सुर्खियों में थीं, तब उन्होंने कुछ क्रप्टिक पोस्ट के साथ लोगों के दिलों की हलचल को बढ़ा दिया था. लेकिन अब 82 साल के महानायक ने बयां किया कि वो परेशान हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपनी परेशानी का जिक्र हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर किया. बातों बातों में वो कह बैठे ‘हम लोगों के लिए बड़ समस्या हो गई है.’
ट्रेंड सेटर हैं महानायक
बिग बी हमारे इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वे किसी ट्रेंड को फॉलो नहीं करते, बल्कि खुद एक ट्रेंड सेटर हैं. 82 साल की उम्र में भी वे ऐसे आउटफिट्स पहनते हैं जो युवाओं का ध्यान खींच लेते हैं. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में हॉट सीट पर बैठी एक बच्ची फैशन और स्किन केयर रूटीन के बारे में बात करती नजर आ रही है और अमिताभ बच्चन के कपड़ों की तारीफ करती है.
किस बात से परेशान हैं अमिताभ बच्चन?
वह कहती है, ‘मुझे आपका फैशन स्टाइल पसंद है, चमकीले रंग आप पर अच्छे लगते हैं. बातचीत के दौरान, बिग बी ने कहा, ‘आजकल, जहां भी सेलेब्स जाते हैं, उनकी तस्वीरें छप जाती हैं. वे लिखते हैं कि कौन से जूते पहने हैं, कौन से कपड़े पहने हैं. तो, यह हमारे लिए एक समस्या है. अगर हमें कहीं जाना हो, तो पहले सोचना पड़ता है कि पिछली बार क्या पहना था.’
[ad_2]
Source link