[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर अब फिर से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. निर्देशक विशाल भारद्वाज की अनटाइटल मूवी में वह तृप्ति डिमरी संग नजर आएंगे. डायरेक्टर ने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.
तृप्ति डिमरी और शााहिद कपूर की इस फिल्म का टाइटल अब तक ऐनाउंस नहीं किया गया है. मेकर्स ने रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. एक्ट्रेस के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद से ही काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं, नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “#साजिदनाडियाडवाला प्रस्तुत करते हैं @विशालआरभारद्वाज की फिल्म! एक शानदार सिनेमाई यात्रा 6 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है.
नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी आएंगे नजर
शाहिद कपूर की इस फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहिद कपूर इस फिल्म में हुसैन उस्तारा से प्रेरित एक डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभिनेता ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए ट्रेनिंग भी ली है. साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया था कि निर्देशक विशाल भारद्वाज शाहिद को इस किरदार की अहमियत के बारे में काफी कुछ बता रहे हैं.
कैसा होगा तृप्ति का किरदार
बात अगर फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया था कि फिल्म में उनका किरदार बदले की भावना में आगे बढ़ता है. सूत्र ने आगे कहा कि उन्होंने भी अपनी व्यक्तिगत तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही शाहिद के साथ उनका शूट भी शुरू होने वाला है.
बता दें कि सितंबर में इस अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा के दौरान, विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिर से काम करने पर अपनी खुशी जाहिर की थी. विशाल ने नोट में लिखा था, ‘मैं एक बार फिर से अद्भुत साजिद नाडियाडवाला, जो सबसे बेहतरीन निर्माता और एक खास दोस्त हैं, और टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:20 IST
[ad_2]
Source link