Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IND vs ENG ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2025 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे और उम्मीद करेंगे कि दिसंबर 2024 की नाकामी को भुलाकर आगे बढ़ें.

IND vs ENG: रोहित शर्मा आज रच सकते हैं बड़ा इतिहास, चाहिए बस 134 रन… सचिन का रिकॉर्ड टूटना तय

IND vs ENG: रोहित शर्मा 2025 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा.
  • रोहित शर्मा के पास 11 हजार रन बनाने वाला 11वां बैटर बनने का मौका.
  • भारत के लिए सचिन-विराट, गांगुली-द्रविड़ बना चुके हैं 11 हजार वनडे रन.

नई दिल्ली. फॉर्म से परेशान और आलोचनाओं से घिरे रोहित शर्मा के पास मौका भुनाने का वक्त आ गया है. हिटमैन शर्मा आज, 6 फरवरी को भारत-इंग्लैंड वनडे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. वे साल 2025 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे और उम्मीद करेंगे कि दिसंबर 2024 की नाकामी को भुलाकर आगे बढ़ें. वनडे में तीन तिहरे शतक लगा चुके रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ 134 रन बनाते हैं तो रिकॉर्डबुक के कई पन्ने पलट देंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को नागपुर में खेला जाना है. यह छह महीने के बाद भारत का पहला वनडे मैच है. भारत ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने तब तीन मैचों में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए थे. रोहित शर्मा के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित ऐसा ही प्रदर्शन फिर करेंगे.

रोहित शर्मा ने अब तक ओवरऑल 265 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं. अब 11 हजार रन का माइलस्टोन उनसे 134 रन दूर है. रोहित शर्मा से पहले 10 बैटर 11 हजार रन का मकाम छू चुके हैं. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 11वें बैटर बनेंगे.

रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने 257 पारियों में 10866 रन बनाए हैं. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ 134 रन और बनाते हैं तो 260 पारियों के भीतर 11000 रन का आंकड़ा छुएंगे. सिर्फ विराट कोहली ही दुनिया में ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने 260 से कम पारियों में 11 हजार रन बनाए हैं. सबसे तेजी से 11 हजार रन बनाने के मामले में अभी विराट कोहली पहले और सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा इन दोनों के बीच जगह बना सकते हैं. यानी रोहित के पास पूरा मौका है कि सचिन को तीसरे नंबर पर भेज दें. विराट ने 222 और सचिन ने 276 पारियों में 11000 रन पार किए थे.

homecricket

रोहित रच सकते हैं बड़ा इतिहास, चाहिए बस 134 रन… सचिन का रिकॉर्ड टूटना तय

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment