Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IND vs ENG 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. हर्षित राणा भी अपने वनडे क्रिकेट का आगाज कर रहे हैं. विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से…और पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने किया डेब्यू, विराट कोहली प्लेइंग XI बाहर, हर्षित राणा को भी पहली बार मौका

यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है.
  • यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा को मिला वनडे में डेब्यू का मौका.
  • विराट कोहली चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. यशस्वी जायसवाल को टीम में विराट कोहली की जगह मिली है. किंग कोहली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं. हर्षित राणा भी अपने वनडे क्रिकेट का आगाज कर रहे हैं. भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. यह ऐसा फैसला था, जिसने रोहित शर्मा को जरा सा भी परेशान नहीं किया. उन्होंने बताया कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बॉलिंग करने को ही कह दिया. इस तरह रोहित की इच्छा पूरी हो गई.

रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा डेब्यू कर रहे हैं. विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके घुटने में कल शाम को चोट लग गई है.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

homecricket

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने किया डेब्यू, कोहली प्लेइंग XI बाहर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment