[ad_1]
Last Updated:
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मैडॉक फिल्म्स की नई हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे, जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. विक्की कौशल ने हाल ही में बताया क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे.
- विक्की ने हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई.
- ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
नई दिल्ली : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना, दो बड़े फिल्मी सितारे, मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित एक नई हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में एक्टिंग करने जा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स ने पहले भी हिट हॉरर कॉमेडी फिल्में जैसे स्त्री, मुंज्या, और भेड़िया दी हैं, जिनमें बड़े कलाकारों का जमावड़ा था. अब विक्की कौशल की बारी है, जिनका अब तक का करियर कई अलग-अलग शैलियों में रहा है, लेकिन उन्हें हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में काम करने का मौका अभी तक नहीं मिला.
पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू विक्की कौशल ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें हॉरर-कॉमेडी जैसी रोल को आजमाने में दिलचस्पी है. उन्होंने कहा, ‘ये एक ऐसी शैली है जिसे मैंने अभी तक आजमाया नहीं है. अगर कोई दिलचस्प प्रोजेक्ट आता है, खासकर मैडॉक फिल्म्स के साथ, तो मैं जरूर इसमें काम करना चाहूंगा.’ विक्की ने ये भी माना कि मैडॉक फिल्म्स हॉरर-कॉमेडी में माहिर है और उनका अनुभव बहुत शानदार हो सकता है.
भूत – द हॉन्टेड शिप में विक्की का हॉरर अनुभव
विक्की ने अब तक हॉरर फिल्मों में भूत- द हॉन्टेड शिप जैसी फिल्म में काम किया है. ये फिल्म शुद्ध हॉरर थी, जिसमें न तो रोमांस था, न गाने और न ही कोई कॉमेडी. विक्की ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें ये नई और ताजा लगी, क्योंकि बॉलीवुड में इस तरह की शुद्ध हॉरर फिल्में पहले नहीं बनी थीं. उन्होंने ये भी कहा कि हॉलीवुड में ऐसे हॉरर फिल्में सफल होती हैं और बॉलीवुड में भी ऐसी कुछ नई फिल्मों की जरूरत है.
‘छावा’ की अनाउंसमेंट
विक्की कौशल की अगली बड़ी फिल्म ‘छावा’ होगी, जो 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का संगीत और साउंडट्रैक ए.आर. रहमान द्वारा रचा जाएगा. इस ऐतिहासिक ड्रामा में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अन्य कई प्रमुख कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
विक्की कौशल ने साबित कर दिया है कि वो हर तरह की फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखा सकते हैं. अब, वो हॉरर-कॉमेडी जैसी शैलियों को अपनाने के लिए तैयार हैं. साथ ही, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ एक ऐतिहासिक और रोमांचक सफर की ओर इशारा करती है, जिसमें वो एक बड़े ऐतिहासिक किरदार के रूप में नजर आएंगे.
Mumbai,Maharashtra
February 06, 2025, 13:51 IST
[ad_2]
Source link