Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक्टिंग की दुनिया में अपनी कद काठी की वजह से काम पाने वाला वो एक्टर. 6 फुट 2 इंच की हाइट वाले इस एक्टर ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी काम किया था. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद इस एक्टर का करियर …और पढ़ें

सलमान खान का ‘साला’, महाभारत में काम कर रातोंरात चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन की वजह से चौपट हो गया था करियर

विलेन बनकर सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया

हाइलाइट्स

  • पुनीत इस्सर ने ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.
  • ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाकर पुनीत को बड़ी पहचान मिली.
  • सलमान खान की फिल्म ‘सनम बेवफा’ में पुनीत ने साले का किरदार निभाया था.

नई दिल्ली. ह‍िंदी स‍िनेमा को वो व‍िलेन, जो सालों तक हीरो से पर्दे पर मार खाता रहा और फिर अचानक स‍िनेमा से दूर हो गया. पहली ही फिल्म में जिसे अम‍िताभ बच्‍चन के सामने खड़े होने का चांस मिल गया था, फिर भी वह एक्टिंग से दूर हो गया.

ह‍िंदी स‍िनेमा में कई ऐसे व‍िलेन हैं, जो सालों पर्दे पर नजर आए और फिर अचानक स‍िनेमा से दूर हो गए. कई एक्टर और व‍िलेन ने तो खुद को साइड हीरो या सपोर्ट‍िंग एक्‍टर बना ल‍िया. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उसके साथ पहली ही फिल्म में वो हादसा हुआ, ज‍िसनी उसकी ज‍िंदगी बदलकर रख दी. हद तो तब हुई जब इस हादसे के बाद व‍िलेन को मेकर्स ने फिल्‍मों से न‍िकालना शुरू कर द‍िया. 6 साल तक ये एक्टर काम की तलाश में भटकता रहा.

‘मुझे कोई फिल्म नहीं देता’, विधायक पिता की विरासत को लात मारकर बनी हीरोइन, बोल्ड सीन देकर भी चौपट हुआ करियर

अमिताभ बच्चन की वजह से डूबा किरयर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो पुनीत इस्सर. अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें फिल्म ‘कुली’में काम करने का मौका मिला था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ से फाइट करनी थी ज‍िसमें अम‍िताभ बुरी तरह घायल हो गए थे. 2 अगस्‍त, 1982 को हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि अम‍िताभ ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अपनी ज‍िंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे. यही से उनका करियर डूबना शुरू हुआ था.

मेकर्स ने कई फिल्मों से किया बाहर
अम‍िताभ बच्‍चन के फैंस को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी. इस हादसे के बाद लोगों ने उन्हें जमकर बद्दुआएं दी थी. पुनीत अपने इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था कि उस दौरान उन्हें 6 से 7 फिल्‍मों से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह 6 साल तक काम के लिए भटकते रहे. लेकिन साल 1988 में उन्हें ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाकर बड़ी पहचान मिली थी.

सलमान खान के साले का निभाया था किरदार
सलमान खान की साल 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म सनम बेवफा में उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के भाई का किरदार निभाया था, जिसकी सलमान खान से निकाह होता है. फिल्म में वह सलमान खान के साले के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था. फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुआ थी. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

homeentertainment

सलमान खान का ‘साला’, महाभारत में काम कर रातोंरात चमकी किस्मत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment