[ad_1]
Last Updated:
Varanasi Rajendra Gupta Murder Case : वाराणसी में चाचा समेत 5 हत्याओं को अंजाम देने वाला भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे गुरुवार को बीएचयू के पास से गिरफ्तार किया….और पढ़ें
![Varanasi : 5 कत्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार, बताई वजह, आरोपी बोला – ‘चाचा तो हमारे साथ…’ Varanasi : 5 कत्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार, बताई वजह, आरोपी बोला – ‘चाचा तो हमारे साथ…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Varanasi-Murder-Case-2025-02-723b6cabf4243835b176af8683ac4f36.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वाराणसी में चाचा-चाची समेत 5 लोगों की हत्या के आरोपी भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
हाइलाइट्स
- वाराणसी में 5 हत्याओं के आरोपी विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- विक्की ने बदला लेने के लिए चाचा समेत 5 लोगों की हत्या की.
- विक्की और उसके भाई जुगनू को पुलिस ने बीएचयू के पास से पकड़ा.
वाराणसी. वाराणसी के चर्चित सामूहिक हत्याकांड का आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई महीनों की लंबी मशक्कत पांच लोगों की हत्या का आरोपी एक लाख का इनामिया विक्की अपने भाई जुगनू के साथ पकड़ा गया है. बीते साल 2024 में हुआ ये हत्याकांड पूरे देश में चर्चा में रहा था. हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की और उसके भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया गया है. विशाल पर अपने चाचा, चाची और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अपने दादा और पिता की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. साजिश में उसका भाई जुगनू भी शामिल था.
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र, सुबेंद्र का शव पांच नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था. चारों की गोली मार कर हत्या की गई थी. राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था. राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी. पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला.
विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था. दो साल तक कानूनी सलाह लेने के बाद बिहार से पिस्टल खरीदकर विक्की ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद विक्की लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा. इस बीच में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और मेल के जरिए विक्की से उसका भाई जुगनू संपर्क में था और फरारी काटने में उसकी पैसों से मदद भी कर रहा था. भाई जुगनू ने ही मृतक चाचा और उनके परिवार को मुखाग्नि भी दी थी. कई महीनों की मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई. पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा की.
आरोपी विशाल और प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हमारे चाचा राजेंद्र गुप्ता हम लोगों से नफरत करते थे और नौकरों जैसा सलूक करते थे. छोटी-छोटी बातों पर मार-पीट करते थे. विक्की उर्फ विशाल ने बेंगलुरू से बीटेक किया और वहीं पर नौकरी करने लगा.कहानी में 2022 में ट्विस्ट आया. विक्की वाराणसी आया हुआ था. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर राजेंद्र ने विशाल को बेरहमी से पीटा था और कई दिन घर में बंद रखा था. तभी विशाल और प्रशांत ने मिलकर चाचा राजेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. विक्की ने दिसंबर 2022 में बिहार से पिस्टल खरीदा और अपने कमरे में छिपा दीं. फिर दिल्ली में अपनी बहन के पास चला गया और 2-3 फर्जी सिम खरीदी.
25 अक्टूबर को दीवाली के मौके पर वाराणसी आया. 4 नवंबर की रात को रोहनिया के मीरापुर रामपुर गांव में पहुंचा. वहां चाचा राजेंद्र अपना मकान बनवा रहे थे. वहीं पर सोते समय चाचा राजेंद्र को गोली मार दी. फिर राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता, दो बेटे नवनेंद्र, सुबेंद्र और बेटी गौरांगी को भी गोली मार दी.
Varanasi,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 19:40 IST
[ad_2]
Source link