[ad_1]
Last Updated:
IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड जब 19 रन पर भारत के 2 विकेट लेकर जश्न मना रहा था, तब श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जोड़ी काउंटर अटैक की प्लानिंग कर रही थी.
हाइलाइट्स
- भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया.
- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मारी फिफ्टी.
- डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके.
नई दिल्ली. जब जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल और साकिब महमूद ने रोहित शर्मा को आउट किया तब इंग्लैंड ने सोचा भी नहीं होगा कि अब उसकी शामत आने वाली है. इंग्लैंड जब 19 रन पर भारत के 2 विकेट लेकर जश्न मना रहा था, तब श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जोड़ी काउंटर अटैक की प्लानिंग कर रही थी. काउंटर अटैक की शुरुआत श्रेयस अय्यर ने की. उन्होंने 30 गेंद में 50 रन ठोककर भारत पर बना दबाव हटाया. इसके बाद शुभमन गिल ने 87 रन की पारी खेल भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. भारत ने यह मैच 68 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी को खेला जाएगा.
पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को नागपुर में खेला गया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 47.4 ओवर में समेट दिया. भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
रोहित 2 और यशस्वी 15 रन बनाकर आउट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर लौटे तो डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल भी 15 रन ही बना सके. भारत ने दोनों ओपनरों के विकेट 19 के स्कोर पर गंवाए. अचानक दो झटके लगने से भारतीय टीम पर दबाव बन गया, लेकिन श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने इसका तोड़ निकाल लिया. इन दोनों बैटर्स ने दबाव में आने की बजाय विरोधी टीम पर हल्ला बोल दिया और महज 64 गेंद में 96 रन की साझेदारी कर डाली.
गिल और अक्षर ने 108 रन की साझेदारी की
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जोड़ी को जैकब बेथल ने तोड़ा. उन्होंने अय्यर को एलबीडब्ल्यू किया. श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले 36 गेंद में 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अय्यर के आउट होने के बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने 108 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अक्षर पटेल जब 52 रन बनाकर आउट हुए तब भारत का स्कोर 221 रन हो चुका था.
विकेट लेते-लेते बहुत देर कर दी…
इंग्लैंड ने भारतीय पारी के आखिर में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी झटके, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उसने अक्षर पटेल के रूप में जब चौथी कामयाबी हासिल की तब भारत का स्कोर 221 रन था. इंग्लैंड ने इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के विकेट भी लिए लेकिन भारत जीत के करीब पहुंच चुका था. राहुल 2 रन बनाकर गेंदबाज आदिल राशिद को ही कैच थमा बैठे.
13 रन से शतक चूक गए शुभमन गिल
शुभमन गिल 13 रन से शतक चूक गए. शुभमन गिल पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर जॉस बटलर के हाथों लपके गए. उन्होंने साकिब महमूद का शिकार बनने से पहले 87 रन की पारी खेली. उन्होंने 96 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जमाए. गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या (9) और रवींद्र जडेजा (12) ने भारत को लक्ष्य के पार पहुंचाया.
Delhi,Delhi,Delhi
February 06, 2025, 20:34 IST
[ad_2]
Source link