Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शुभमन गिल 13 रन से अपना शतक चूक गए . लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी. गिल ने तीसरे नंबर पर उतरकर एंकर की भूमिका निभाई. वह 37वें ओवर में 87 रन बनाकर आउट हुए.तब तक भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुक…और पढ़ें

नागपुर के वो 5 पांडव… जिनके पराक्रम के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड की टीम

भारत की जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई.

हाइलाइट्स

  • भारत के इन 5 खिलाड़ियों ने नागपुर वनडे में दिखाए दम
  • टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेहमान को 4 विकेट से हराया
  • शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने जड़े अर्धशतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने टी20 की तरह वनडे सीरीज की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की इस जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया. गेंदबाजी में जहां डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया वहीं बल्लेबाजी में एक दो नहीं बल्कि बैटर्स शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने गदर काटा. तीनों ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई. गिल ने तीसरे नंबर पर उतरकर शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. गिल को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 19 रन के स्कोर पर विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कदम रखा. तब भारतीय टीम इसी स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल थे. गिल ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 94 रन की साझेदारी की.इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 108 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब ले गए. गिल ने तीसरे नंबर पर उतकर यह दिखा दिया कि वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

IND vs ENG 1st ODI Highlights: भारत ने 3 अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

इधर टीम कर रही थी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी… उधर धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 33 करोड़ का है मालिक

चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छकों की मदद से ताबड़तोड़ 59 रन बनाए. श्रेयस ने स्पिन गेंदबाजों का बखूबी समाना किया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर अहम साझेदारी की. उन्होंने 64 गेंदों पर 94 रन की साझेदारी गिल के साथ की. भारत को यहां बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो श्रेयस ने गिल के साथ निभाई.

इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर जीत में अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने गिल के साथ 107 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. दोनों ने भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाया. अक्षर ने बल्लेबाजी में एक मझे हुए बल्लेबाज की तरह टेम्परामेंट दिखाया.

गेंदबाजी में डेब्यूटेंट हर्षित राणा (Harshit Rana) बेशक एक ओवर में 26 रन लुटा डाले. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 248 के स्कोर पर रोक दिया. जडेजा ने इस दौरान अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर कर ली.वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट और 6000 रन बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए.

homecricket

नागपुर के वो 5 पांडव… जिनके पराक्रम के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड की टीम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment