[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की भूमि और व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज होगी. इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा और बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रामपुर …और पढ़ें
![अब किसानों को एक क्लिक में मिलेगा हर योजना का लाभ, KYC का झंझट खत्म, बस कर लें ये काम अब किसानों को एक क्लिक में मिलेगा हर योजना का लाभ, KYC का झंझट खत्म, बस कर लें ये काम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961382_cropped_06022025_194941_screenshot_20250206_192132_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
अब किसान को हर योजना का लाभ मिलेगा सिर्फ एक क्लिक में, KYC की झंझट हुई खत्म, जान
हाइलाइट्स
- रामपुर के 163029 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री पूरी की.
- फार्मर रजिस्ट्री से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
- जिलाधिकारी ने किसानों से जल्द रजिस्ट्री कराने की अपील की.
अंजू प्रजापति/रामपुर: रामपुर के किसानों के लिए राहत की खबर है. फार्मर रजिस्ट्री में जिले के किसान सबसे आगे हैं. सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ देने के लिए किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है. इस अभियान में रामपुर प्रदेश में टॉप पर चल रहा है और अब तक 163029 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है. जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह आंकड़ा जिले की कुल संख्या 307015 किसानों का 53% है.
जिलाधिकारी ने बताया कि रामपुर के किसान सरकार की इस पहल को लेकर जागरूक हैं और तेजी से अपनी रजिस्ट्री करवा रहे हैं. तहसीलवार आंकड़े देखें तो सदर 32146 किसान, शाहाबाद 31160 किसान, बिलासपुर 17670 किसान, मिलक 36768 किसान, स्वार 25195 किसान और टांडा 20090 किसानों ने अपनी रजिस्ट्री कराई है.
क्या है फार्मर रजिस्ट्री और क्यों है जरूरी?
फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की भूमि और व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज होगी. इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा और बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे करें फार्मर रजिस्ट्री?
किसान अपनी रजिस्ट्री खुद भी कर सकते हैं. वेबसाइट: https://upfr.agristack.gov.in या फार्मर रजिस्ट्री यूपी एप के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा, जन सुविधा केंद्र, कृषि विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों में भी पंजीकरण कराया जा सकता है.
जिलाधिकारी ने किसानों से की अपील
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि रामपुर के किसान सबसे आगे हैं, लेकिन अभी और पंजीकरण होने बाकी हैं. मैं सभी किसानों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराएं, ताकि किसी को भी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहना पड़े.
रामपुर बना प्रदेश में मिसाल
रामपुर ने प्रदेश में टॉप करके साबित कर दिया कि यहां के किसान जागरूक और तत्पर हैं. अगर आप किसान हैं और अभी तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, तो जल्द से जल्द कराएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं.
Rampur,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 07:07 IST
[ad_2]
Source link