Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आराधना, आनंद से लेकर घर परिवार तक राजेश खन्ना की आपने कई फिल्में देखी होंगी. लेकिन क्या आपको उनकी पहली कैमियो फिल्म याद है? ये वो जबरदस्त फिल्म है, जिससे एक नया नवेला एक्टर रातोंरात स्टार बन गया था. फिल्म ने भा…और पढ़ें

1982 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, एक्टर से रातोंरात स्टार बना नया नवेला हीरो, राजेश खन्ना ने पहली बार किया था कैमियो

ये ही फिल्म काका के लड़खड़ाते करियर के लिए सहारा बनी थी.

नई दिल्ली. राजेश खन्ना बॉलीवुड के वो नायाब हीरा है, जिन्हें सुपरस्टार का तमगा सबसे पहले मिला. एक के बाद एक कई फिल्में करने वाले काका के जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब स्टारडम को उन्होंने जाते हुए देखा. अब कुछ लोग इसे उनकी लापरवाही मानते हैं और कुछ इसे घमंड कहते हैं. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा देने वाले राजेश खन्ना ने साल 1982 में एक फिल्म में कैमियो किया था. ये वो फिल्म है, जिसने एक नए नवेले एक्टर को स्टार बना दिया था.

ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि 1982 में रिलीज हुई ‘डिस्को डांसर’ है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के स्टारडम को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. ‘जिमी’ के किरदार को निभाते हुए मिथुन ने अपने शानदार डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और वह डिस्को डांसर के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हो गए. इसी फिल्म में राजेश खन्ना भी नजर आए थे.

‘मुझे बताओ कि मैं क्या कर सकता हूं’
राजेश खन्ना इस फिल्म को करना नहीं चाहते थे. लेकिन ये ही फिल्म उनके लड़खड़ाते करियर के लिए सहारा बन गई. निर्देशक और निर्माता बी. सुभाष ने इस किस्से को शेयर किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. जब उनका करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था तो मैंने उनकी मदद की. बाद में जब वे सुपरस्टार बन गए, तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए कुछ करना चाहता हूं, बस मुझे बताओ कि मैं क्या कर सकता हूं’.

‘मैं ये करता नहीं, लेकिन…’
बी. सुभाष ने खुलासा किया, ‘मैंने राजेश खन्ना से डिस्को डांसर में गेस्ट रोल करने के लिए कहा, इस पर राजेश खन्ना ने जवाब देते हुए कहा- ‘मैं आमतौर पर छोटी रोल नहीं करता, लेकिन मैं आपके लिए यह करूंगा.’ ये फिल्म उन्होंने की और बाकी सब इतिहास बन गया.

Disco dancer, Disco dancer News, 1982 Blockbuster Film Disco dancer, Rajesh Khanna, Rajesh Khanna 1st time cameo, Rajesh Khanna when said main Chote role to nahi karta, disco dancer box office collection, Disco Dancer Mithun Chakraborty, rajesh khanna Films, rajesh khanna career, राजेश खन्ना, राजेश खन्ना की पहली कैमियो फिल्म, राजेश खन्ना डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती

ये हिन्दी सिनेमा की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म थी.

जब अमिताभ दे रहे थे काका को टक्कर
राजेश खन्ना के करियर की ये पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने कैमियो किया. हालांकि फिल्म को लोग आज भी मिथुन के डांस को लेकर जानते हैं. ये उस दौर की बात है, जब राजेश खन्ना को अमिताभ बच्चन से कड़ी टक्कर मिल रही थी और उनके स्टारडम में गिरावट आ रही थी.

2 करोड़ी फिल्म ने पीटे थे 100 करोड़
फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये था और इसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह हिन्दी सिनेमा की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के गाने ‘जिमी जिमी’ ने भारत के अलावा चीन, रूस, और जापान में भी धमाल मचाया था.

homeentertainment

1982 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, राजेश खन्ना ने पहली बार किया था कैमियो

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment