[ad_1]
Last Updated:
UP News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में हाइवे पर एक रेस्टोरेंट में जवान युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहती थी. लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. एसडीएम, सीओ और तहसीलदाल पुलिस फोर्स के साथ रेस्ट…और पढ़ें
![8 लड़के-3 लड़कियां, ठहरे थे रेस्टोरेंट के कमरे में, अंदर घुसते ही दिखा ऐसा नजारा, होश ही उड़ गए 8 लड़के-3 लड़कियां, ठहरे थे रेस्टोरेंट के कमरे में, अंदर घुसते ही दिखा ऐसा नजारा, होश ही उड़ गए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/firozabad-news-2025-02-27d441f682d6acb569010875098313b4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
टूंडला में एक रेस्टोरेंट में 8 युवक और 3 युवतियां मिले, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
हाइलाइट्स
- फिरोजाबाद में रेस्टोरेंट में 11 युवक-युवतियां पकड़े गए.
- पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया.
- युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
फिरोजाबाद. फिरोजाबाद हाइवे पर टूंडला क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में रंगरेलियां मना रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने तीन युवतियों सहित 11 युवकों को पकड़ा है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने रेस्टोरेंट को सील करा दिया. वहीं युवतियों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया.
सीओ विनीत कुमार को उसायनी स्थित मिस्टर शिवम रेस्टोरेंट में कुछ युवक-युवतियों के होने की सूचना मिली. उन्होंने पुलिस के साथ छापा मारा. होटल के अलग-अलग कमरों से पुलिस को तीन युवती और आठ युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. इस सूचना पर मौके पर एसडीएम डॉ गजेंद्रपाल सिंह और तहसीलदार राखी शर्मा भी पहुंच गए. मौके पर मिली युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट को सील करा दिया. सीओ विनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने के मामले में कार्रवाई की गई है.
जांच में सामने आया है कि टूंडला क्षेत्र के अधिकतर होटलों में घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, होटल संचालक 2000-3000 रुपये में अवैध देह व्यापार का धंधा भी करवाया जा रहा है. इस क्षेत्र में पहले भी विदेशी युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं. आगरा सहित अन्य शहरों से लोग यहां कमरे किराए पर लेने के लिए आते हैं.
एसडीएम गजेंद्र पाल ने बताया, ‘यहां अश्लील गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने पर सीओ साहब और तहसीलदार ने मिलकर कार्रवाई की है. रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. रेस्टोरेंट के पास कोई लाइसेंस नहीं है. केस दर्ज किया जा रहा है’
Firozabad,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 16:07 IST
[ad_2]
Source link