[ad_1]
नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में अपने नए विंडफ्री और कैसेट एसी लॉन्च किए है. इन नए एयर कंडीशनर में चिल्ड-वाटर बेस्ड कूलिंग सिस्टम है जो डायरेक्ट कोल्ड एयर की परेशानी के बिना बेहतरीन कूलिंग ऑफर करता है. यानी इससे कंफर्टेबल कूलिंग लोगों को मिलती है. इसमें डायरेक्ट एयर को बॉडी तक पहुंचने से रोका जा सकता है और सराउंडिंग को कंफर्टेबल तरीके से ठंडा किया जा सकता है.
सैमसंग के नए कैसेट और विंडफ्री एसी पानी के पाइप और संबंधित वेंट का इस्तेमाल करके सेंट्रल चिल्ड वाटर सिस्टम से जुड़े हुए हैं. सेंट्रल चिल्ड वाटर सिस्टम यूनिट्स का इस्तेमाल सैमसंग के एयर-कूल्ड चिलर या थर्ड-पार्टी एयर-कूल्ड/वाटर-कूल्ड चिलर के साथ किया जा सकता है. ये एसी बड़े स्थानों जैसे कि ऑफिस के लिए ज्यादा सूटेबल हैं.
इस नए लाइनअप में 1 वे कैसेट एसी (2.6KW~4.2KW), 4 वे कैसेट (6.0KW~10.0KW) और 360° चिल्ड वॉटर कैसेट एसी (6.0KW~10.0KW) शामिल हैं. लाइनअप में विंडफ्री मॉडल 0.15 मीटर/सेकंड तक की विंड स्पीड से 15,000 माइक्रो-एयर होल के जरिए हवा को फैला सकते हैं. वे अपने सबसे शांत मोड में केवल 24db(A) आवाज जनरेट करते हैं.
1 वे कैसेट एसी को बड़े एरिया को जल्दी से ठंडा या गर्म करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें एक बड़ा ब्लेड और ऑटो स्विंग फीचर है. अपने पतले डिजाइन के अलावा ये सभी प्रकार के इंटीरियर के साथ मेल भी खाता है.
4-वे कैसेट एसी में एक बड़ा ब्लेड दिया गया है और ये कमरे में ठीक उसी जगह पर ठंडी हवा पहुंचा सकता है, जहां आप चाहते हैं. 360° चिल्ड वॉटर कैसेट एसी में एक सर्कुलर डिज़ाइन है जो मॉडर्न इंटीरियर के साथ अच्छी तरह से मैच खा सकता है. ये बिना किसी डायरेक्ट ड्राफ्ट के हवा फैलाता है. चूंकि इसमें एयरफ्लो को रोकने के लिए कोई ब्लेड नहीं है, इसलिए ये 25 प्रतिशत तक ज्यादा हवा फैला सकता है और इसे दूर की जगहों पर फैला सकता है.
ये नए एसी सैमसंग डॉट कॉम और भारत भर में सैमसंग-ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. सबसे कम कैपेसिटी वाले यूनिट की कीमत 35,000 रुपये है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:36 IST
[ad_2]
Source link