[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Valentines Day Dinner Idea: वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डिनर प्लान कर सकते हैं. स्पेशल डिनर डेट के लिए आप यहां बताए गए आइडिया को अपना सकते हैं.
![Valentine Date Idea: रोमांटिक डेट नाइट! वेलेंटाइन डे पर बीच डिनर से पाएं अंडमान-निकोबार जैसा माहौल Valentine Date Idea: रोमांटिक डेट नाइट! वेलेंटाइन डे पर बीच डिनर से पाएं अंडमान-निकोबार जैसा माहौल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962564_cropped_07022025_140106_images_20250207t140019219__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- वेलेंटाइन डे पर केचकी संगम में बीच डिनर की तैयारी.
- गोवा और अंडमान जैसा अनुभव मिलेगा.
- नए ट्री हाउस और लग्जरियस रूम की सुविधा.
Valentine Special Date Idea: वेलेंटाइन डे नजदीक आने को है ऐसे में कपल्स के इस दिन को यादगार बनाने के लिए वन विभाग की खास तौर पर तैयारी का रहा है. जी हां पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत केचकी संगम स्थल पर खास तौर पर बीच डिनर की तैयारी में वन विभाग लगा है.जहां कपल को गोवा और अंडमान निकोबार जैसा आनंद मिलने वाला है.
बता दें कि केचकी संगम पर्यटन के लिहाज से झारखंड टूरिज्म में ग्रेड बी की श्रेणी में आता है.जहां औरंगा और कोयल नदी का अनूठा संगम देखने को मिलता है.इसके अलावा फॉरेस्ट का नजारा, ट्रेन और खुली वादियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.यहां वन विभाग की पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाई है.
वेलेंटाइन डे पर बीच डिनर की तैयारी
टूरिज्म ऑफिसर विवेक कुमार ने लोकल18 को बताया कि वेलेंटाइन डे को लेकर खास तैयारी है.जहां कैंटीन और वन विभा द्वारा खास तौर पर बीच डिनर की तैयारी की जा रही है.यहां कपल जोड़ियों को अनोखा और बहुत खास अनुभूति प्रदान करने के लिए बीच डिनर की तैयारी है.जिसके हिसाब से कोयल और औरंगा के संगम को रोमांटिक थीम पर सजाया जाएगा. जहां कपल यादगार पल बिता सकेंगे.
मिलेगी ये सुविधाएं
आगे कहा कि यहां खास तौर पर नए ट्री हाउस बनाए गए है. जहां लोगों को लग्जरियस रूम फैसिलिटी के साथ खाने पीने के लिए कैंटीन की सुविधा है. इसके अलावा यहां बैठने के लिए गजीबो बनाए गए है. वहीं घूमने के लिए पार्क एरिया और बीच का किनारा है. यहां कमरों का रेट 2500 से 3000 रुपए है. वहीं खाने पीने के लिए वेज नॉनवेज दोनों तरह के भोजन मिलते है.जहां आप आलाकार्ट देखकर अपने हिसाब से ऑर्डर कर सकते है.
अंडमान निकोबार का मिलेगा मजा
आगे कहा कि ये जगह प्रेमी जोड़ियों के लिए बेहद खास है.जहां उन्हें गोवा और अंडमान निकोबार जैसे जगह का अहसास होता है. यहां कोयल औरंगा के संगम के अलावा घना जंगल, पूल से गुजरती ट्रेन और जंगली जानवरों की आवाज लोगों को रोमांचित करती है.
ऐसे पहुंचे यहां
केचकी संगम लातेहार और पलामू के बॉर्डर पर स्थित है जो कि पलामू जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां आने के लिए आप केचकी स्टेशन पर उतरकर आ सकते हैं. इसके अलावा यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बेहद सुगम है. जहां आप एनएच 39 से दुनियाखांड से बेतला के रस्ते से होकर पहुंच सकते है.
Palamu,Jharkhand
February 07, 2025, 16:35 IST
[ad_2]
Source link