[ad_1]
Agency:Local18
Last Updated:
अमृतसर की जंडपीर कॉलोनी में कुत्तों को लेकर दो पड़ोसियों, रविंदर कुमार और दलजीत कौर, के बीच विवाद हुआ. आरोप-प्रत्यारोप और हमले के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![“कुत्ते बांध लो, नहीं तो…” एक छोटी सी बात से खूनखराबा, पड़ोसी बने दुश्मन, इस केस में सस्पेंस ही सस्पेंस! “कुत्ते बांध लो, नहीं तो…” एक छोटी सी बात से खूनखराबा, पड़ोसी बने दुश्मन, इस केस में सस्पेंस ही सस्पेंस!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/BeFunky-sample-2025-02-07T202757.250-2025-02-d870915c588edda224e4340b1dbef951.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमृतसर में कुत्तों को लेकर विवाद (Representative image)
अमृतसर: पंजाब (Punjab News) के अमृतसर (Amritsar News) की एक कॉलोनी में जो हुआ, वो किसी बॉलीवुड की स्क्रिप्ट से कम नहीं. मामला सिर्फ कुत्तों को बांधने का था, लेकिन कहानी में ऐसे ट्विस्ट आए कि पुलिस भी सोच में पड़ गई, तो चलिए अब आपको पूरी कथा सुनाते हैं….
दरअसल, अमृतसर के जंडपीर कॉलोनी स्थित आशियाना एन्क्लेव में दो पड़ोसियों के बीच रंजिश का मामला सामने आया है, जिसमें एक ने दूसरे पर हमला कर दिया. रविंदर कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली दलजीत कौर लंबे समय से इलाके में नशे का कारोबार कर रही है. पुलिस से बचने के लिए उसने आवारा कुत्ते पाल रखे थे. वे दलजीत कौर के घर जाकर उससे कई बार कहते थे कि इन कुत्तों को बांधकर रखो नहीं तो ये किसी को काट लेंगे.
गाली-गलौज की, हमला कर दिया
रविंदर कुमार ने कहा कि उल्टा दलजीत कौर ने उनसे गाली-गलौज की. इसी बात पर कहासुनी हो गई. तभी दलजीत कौर के बेटों ने पांच-छह अज्ञात युवकों को बुला लिया. जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया. उसके हाथ पर चोटें आईं और मामला पुलिस तक पहुंच गया.
खेलते-खेलते गायब मासूम, 15 मिनट बाद आया फोन – 2 करोड़ दो, ढूंढने में लगे 100+ पुलिसवाले और फिर
‘कुत्ते को लेकर यह विवाद हुआ’
वहीं, दलजीत कौर ने अपने ऊपर लगे तीनों आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हमने उनके घर जाकर हमला नहीं किया, बल्कि कुत्ते को लेकर यह विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों के बीच दुश्मनी क्यों पैदा हो गई है. एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जाने के साथ अब कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? यह जांच का विषय है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसके बाद पता चलेगा कि असली दोषी कौन है?
February 07, 2025, 20:39 IST
[ad_2]
Source link