[ad_1]
Last Updated:
Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के दो युवक महीन में सिर्फ 3 दिन मंदिर जरूर जाते थे. ये 3 दिन भी बेहद खास थे. महीन की 9 तारीख, 19 तारीख और 29 तारीख, इन्हीं 3 दिनों में ही मंदिर जाते थे. बस इतना सा काम…और पढ़ें
![महीने में सिर्फ 3 दिन मंदिर जाते थे दो युवक, जीते थे लग्जरी लाइफ, राज खुला तो दंग रह गई पुलिस महीने में सिर्फ 3 दिन मंदिर जाते थे दो युवक, जीते थे लग्जरी लाइफ, राज खुला तो दंग रह गई पुलिस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Kannauj-news-2025-02-31307666a99146295bea248d9865e100.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
UP News : कन्नौज में पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़…
हाइलाइट्स
- कन्नौज में मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.
- गिरोह के सरगना कुंवरपाल और सौरभ गिरफ्तार.
- चोर 9, 19, 29 तारीख को मंदिरों में चोरी करते थे.
कन्नौज. कन्नौज में पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सगना सहित पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों ने कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद के मंदिरों में 4 चोरियां करने की बात कबूली है. पुलिस की मानें तो चोरों का यह गिरोह 9 की संख्या वाली तारीख में चोरी को अंजाम देता था. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 9 जनवरी की रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया था. चोर दानपात्र के कैश सहित मूर्तियों से मुकुट, घंटे और आभूषण उड़ा ले गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम को चोरों की तलाश में लगाया था. इसके बाद एसओजी टीम ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त की.
शिनाख्त के बाद एसओजी ने जाल बिछाकर आज गिरोह के सरगना कुंवरपाल बंजारा और सौरभ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. सरगना कुंवरपाल पर पहले से करीब 24 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों चोरो ने इटावा और फिरोजाबाद के दो मंदिरों में भी चोरी की बात कबूली है. पुलिस चोरियों में शामिल तीन और चोरों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. एसपी का कहना हैं कि चोरों का लकी नंबर 9 है इसलिए सारी चोरियां 9 नंबर से जुड़ी तारीखों 9, 19 और 29 तारीख को की गई हैं.
कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने बताया, ’19 जनवरी की रात को थाना छिबरामऊ के कालिका मंदिर और एक हनुमान मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. तमाम तरह के आभूषण और सजावट, दानपात्र को चोर ले गए थे. एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया था. टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी कुंवरपाल बंजारा है और दूसरा आरोपी सौरभ राजपूत है. दोनों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने दो अन्य चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है. चार बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है.’
कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने आगे बताया, ‘एक और मॉडस ऑपरेंडी सामने आई है. चोर नंबर 9 को लकी मानते थे, इसलिए चोरियां 9 नंबर से जुड़ी तारीखों 9, 19 और 29 तारीख को की गई हैं. 9 जनवरी सिविल लाइंस में, 19 जनवरी को छिबरामऊ और 29 जनवरी को इन्होंने टूंडला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.’
Kannauj,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 22:04 IST
[ad_2]
Source link