[ad_1]

Microsoft Outlook और Teams की सर्विसेज में दिक्कतें, यूजर्स परेशान, कंपनी ने कही ये बात

नई दिल्ली. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की कई सर्विसेज ठीक से काम नहीं कर रही हैं. कंपनी की मेल सर्विस Outlook हो या फिर Teams, माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विसेज में दिक्कतें आ रही हैं. अब कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसने आउटलुक और टीम्स में दिक्कतों की रिपोर्ट के बाद ठीक करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को टेक्नोलॉजी दिग्गज ने बताया कि उसके एक्सचेंज ऑनलाइन प्रोग्राम में हालिया बदलाव के कारण यूजर्स को दिक्कतें आई. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ऑनलाइन एक बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है जिसमें मेल सर्वर और ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और कैलेंडर के लिए क्लाउड ऐप्स शामिल हैं.

ईमेल में अटैचमेंट भेजने या लोड करने में दिक्कत
इस समस्या के कारण यूजर्स को आउटलुक का इस्तेमाल करते समय ईमेल में अटैचमेंट भेजने या लोड करने में दिक्कत हो रही थी, सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे और कुछ मामलों में अपने अकाउंट्स में लॉग इन नहीं कर पा रहे थे.

सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट 365 स्टेटस ने कहा कि उसने बदलाव को वापस ले लिया है और ठीक करना शुरू कर दिया है. दोपहर 2 बजे तक माइक्रोसॉफ्ट की अपनी सर्विस स्टेटस वेबसाइट ने कहा कि सभी सिस्टम सामान्य रूप से चल रहे हैं.

सुबह 8 बजे शुरू हुईं दिक्कतें
आउटरेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने कहा कि तकनीकी समस्याएं लगभग सुबह 8 बजे शुरू हुईं. यूके और यूरोप के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कतें हो रही हैं.

Tags: Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment