[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Valentine Date Ideas: जमशेदपुर में वैलेंटाइन डे का माहौल पूरी तरह रोमांटिक और उत्साह से भरा हुआ है. हर कोई इसे अपने अंदाज में मनाने के लिए तैयार है, चाहे वह अपने जीवनसाथी के साथ हो, गर्ल गैंग के साथ हो या फिर द…और पढ़ें
![Romantic Date Places: जमशेदपुर में वैलेंटाइन डे पर कहां जाएं? कपल्स, फ्रेंड्स और सिंगल्स के लिए परफेक्ट गाइड Romantic Date Places: जमशेदपुर में वैलेंटाइन डे पर कहां जाएं? कपल्स, फ्रेंड्स और सिंगल्स के लिए परफेक्ट गाइड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4963943_cropped_08022025_092834_img_20250206_201317_waterm_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
वेलेंटाइन
हाइलाइट्स
- जमशेदपुर में वैलेंटाइन डे का माहौल रोमांटिक और उत्साह से भरा है.
- प्रॉबिन और निकिता रंकणी मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे.
- राजा और लीसा लॉन्ग ड्राइव और कैंडल-लाइट डिनर करेंगे.
आकाश कुमार,जमशेदपुर: 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन खासकर प्रेमी जोड़ों के लिए होता है, जो अपने प्यार का इज़हार करने और साथ में खूबसूरत पल बिताने के लिए अलग-अलग योजनाएँ बनाते हैं. वैलेंटाइन वीक में रोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे और कई अन्य रोमांटिक दिन भी शामिल होते हैं. जमशेदपुर के प्रेमी जोड़े भी इस खास दिन को मनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं.
लोकल 18 की टीम ने शहर के युवाओं से बात की तो पता चला कि हर किसी की अपनी खास योजना है. प्रॉबिन और निकिता ने बताया कि वे सुबह जल्दी उठकर रंकणी मंदिर जाएँगे, जो जमशेदपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है. इससे न केवल उन्हें एक अच्छा सफर मिलेगा बल्कि वे अपने रिश्ते के लिए आशीर्वाद भी ले सकेंगे. इसके बाद वे साथ में डिनर करने की योजना बना रहे हैं.
राजा और लीसा, जो छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधे हैं, अपना पहला वैलेंटाइन डे बहुत खास बनाने वाले हैं. राजा ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है. वे दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाएँगे और फिर एक कैंडल-लाइट डिनर करेंगे, जिससे यह दिन और यादगार बन जाएगा.
शिवराज और उषा का कहना है कि उनके लिए वैलेंटाइन सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि हर दिन होता है. वे शादीशुदा हैं और हर दिन को रोमांटिक अंदाज़ में जीते हैं. उनके अनुसार, प्यार किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता, बल्कि इसे हर पल महसूस किया जा सकता है.
वहीं, कुछ युवतियाँ इस दिन को गैलंटाइन डे के रूप में मना रही हैं. खुशी और उनकी सहेलियाँ इसे लड़कों के बिना, अपनी गर्ल गैंग के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. वे सभी साथ में ब्रंच करेंगी, मूवी देखेंगी और जमकर मस्ती करेंगी. उनका कहना है कि वे इस दिन का पूरा मज़ा लेने के लिए तैयार हैं.
लक्ष्मी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पीएम मॉल जाकर मूवी देखने और फिर लंच करने की योजना बना रहे हैं.
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
February 08, 2025, 11:04 IST
[ad_2]
Source link