[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
लोग अपने घरों का टैक्स जमा करने के लिए नगर पालिका का चक्कर लगाते थे, लेकिन अब यूपीआई पेमेंट के जरिए नगर निगम लोगों से टैक्स वसूलेगा.
title=अब घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स, नगर पालिका ने अपनाया डिजिटल तरीका
/>
अब घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स, नगर पालिका ने अपनाया डिजिटल तरीका
हाइलाइट्स
- अब यूपीआई से घर बैठे टैक्स जमा कर सकेंगे.
- नगर पालिका ने टैक्स वसूली को ऑनलाइन किया.
- क्यूआर कोड से टैक्स वसूली में पारदर्शिता बढ़ेगी.
रामपुर: अब शहरवासियों को नगर पालिका का टैक्स जमा करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नगर पालिका परिषद ने डिजिटल सुविधा को अपनाते हुए टैक्स वसूली की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए नगर पालिका को एसबीआई बैंक (SBI) से छह मशीनें प्राप्त हुई हैं, जिनमें क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है. पालिका कर्मी इन मशीनों की मदद से घर-घर जाकर लोगों से टैक्स जमा कराएंगे.
डिजिटल सुविधा से बढ़ेगी वसूली की रफ्तार
शहर की नगर पालिका में 43 वार्ड हैं, जिनमें हजारों मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. अब तक टैक्स वसूली की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी, जिससे पालिका कर्मियों को बार-बार लोगों के पास जाना पड़ता था. कई बार गृहस्वामी नकद पैसे न होने का बहाना बनाकर वसूलीकर्ताओं को टाल देते थे, जिससे वसूली की रफ्तार धीमी हो गई थी. अब क्यूआर कोड के जरिए लोग घर बैठे ही ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
नगर पालिका कर्मी डोर-टू-डोर जाकर टैक्स दाताओं को क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा देंगे. लोग अपने मोबाइल से स्कैन करके नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य डिजिटल मोड से तुरंत भुगतान कर सकेंगे. इससे उन्हें तत्काल रसीद भी प्राप्त होगी, जो पहले समय पर नहीं मिल पाती थी.
टैक्स वसूली में आएगी पारदर्शिता
नगर पालिका प्रशासन के अनुसार, यह नई व्यवस्था न केवल टैक्स वसूली को आसान बनाएगी, बल्कि इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी. डिजिटल भुगतान से किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम होगी और नगर पालिका की आय भी समय पर प्राप्त हो सकेगी.
दुर्गेश्वर त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस नई सुविधा से न केवल पालिका कर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि शहरवासियों को भी समय और मेहनत की बचत होगी. अब लोग किसी भी बहाने से टैक्स वसूली को टाल नहीं पाएंगे और नगर पालिका को राजस्व हानि नहीं उठानी पड़ेगी.
Rampur,Uttar Pradesh
February 08, 2025, 11:45 IST
[ad_2]
Source link