Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Prayagraj: महाकुंभ क्षेत्र में अचानक बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है. अगर आप बिहार से अपनी गाड़ी से प्रयागराज आ रहे हैं तो जान लें कि पार्किंग कहां मिलेगी, कितना पैदल चलना ह…और पढ़ें

महाकुंभ में बिहार से आ रहे हैं? जानिए कहां करें गाड़ी पार्क, कितना चलना होगा पैदल

बिहार से आने वाली श्रद्धालु

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे.
  • बिहार से आने वाले श्रद्धालु झूसी और अंदावा में पार्किंग कर सकते हैं.
  • श्रद्धालुओं को पार्किंग से स्नान क्षेत्र तक 2-5 किमी पैदल चलना होगा.

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. अब तक अनुमानित सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जबकि अभी स्नान के 19 दिन बचे हैं. ऐसे में यह आंकड़ा 50 करोड़ को भी पार कर सकता है. देशभर से, खासकर बिहार और पश्चिम बंगाल से, करोड़ों श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने नए ट्रैफिक नियम और पार्किंग व्यवस्थाओं को लागू किया है.

अचानक बढ़ गई है भीड़
बसंत पंचमी स्नान के बाद, 6 फरवरी से मेला क्षेत्र में अचानक भीड़ बढ़ गई, जिससे प्रयागराज प्रशासन को आपातकालीन प्रबंधन लागू करना पड़ा. पूरे शहर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसके चलते मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने की अनुमति है.

अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तो पहले ये जान लें
बिहार और पश्चिम बंगाल से आने वाले श्रद्धालु जो अपनी निजी गाड़ी से संगम पहुंचना चाहते हैं, उन्हें झूसी और अंदावा क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा दी गई है. खासकर झूसी स्थित चीनी मिल पार्किंग और समयमाई पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है. इसके अलावा, हनुमानगंज में भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां से श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा चलाई जा रही है.

चलना होगा इतना पैदल
श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग स्थल से स्नान क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 2 से 5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है. पार्किंग की व्यवस्था इस तरह बनाई गई है कि पहले नजदीकी पार्किंग स्थल भरे जाते हैं और फिर अन्य दूरस्थ पार्किंग क्षेत्रों का इस्तेमाल किया जाता है.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुल 135 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो चारों दिशाओं में फैले हुए हैं. प्रशासन ने कोशिश की है कि पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र के अधिकतम करीब हों. सबसे खास बात यह है कि संगम के नजदीकी पार्किंग स्थलों पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

अगर आप भी महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस ट्रैफिक एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि आपको किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में बिहार से आ रहे हैं? जानिए कहां करें गाड़ी पार्क, कितना चलेंगे पैदल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment