Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान के साथ एक पॉडकास्ट में डेब्यू किया. इस दौरान दबंग खान ने मलाइका के बेटे को बेहतर बनने और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की सलाह दी. इसी बीच उन्होंने जेल में …और पढ़ें

सलमान खान ने मलाइका अरोड़ा के बेटे को दी कड़ी मेहनत की सलाह, भतीजे से बोले- जब मैं जेल में था तो…

अरहान खान के साथ सलमान का पॉडकास्ट डेब्यू

हाइलाइट्स

  • पॉडकास्ट में दिखी सलमान की भतीजे अरहान संग बॉन्डिंग
  • सलमान ने अपने भतीजे को पढ़ाया बेहतर करने और कामयाब बनने का पाठ
  • अभिनेता ने पॉडकास्ट में बताया जेल में कैसे काटते थे वक्त

नई दिल्लीः सलमान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है. इस दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों को सलाह दी कि उन्हें अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और बहाने नहीं बनाने चाहिए जैसे कि उन्हें सोने की जरूरत है. सलमान ने कहा कि वो दिन में केवल दो घंटे सोते हैं और जब उनके पास कुछ और करने को नहीं होता है तो आराम करते हैं. इसी बीच सलमान ने जेल में रहने वाले वक्त को भी याद किया.

सलमान खान ने कहा, ‘मैं थक गया हूं .’ ऐसा मत सोते.. उठ जाओ.. चाहे तुम कितने भी थके हो.’मुझे नींद नहीं आती’. सोओ मत..कुछ करो, तुम्हें अपने आप नींद आ जाएगी. इसलिए मुझे ये चीजें समझ में नहीं आतीं… मैं डेढ़ या दो घंटे सोता हूं और फिर किसी दिन, महीने में एक बार, मैं सात घंटे सोता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी मुझे शॉट्स के बीच में 5 मिनट का ब्रेक मिलता है, इसलिए मैं कुर्सी पर सो जाता हूं. ऐसी जगहों पर जहां कुछ नहीं कर सकता, जैसे जब मैं जेल में था, तो मैं सो जाता था. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था… जब बात आपके काम या परिवार की आती है, तो आपको जो कोशिश करते रहना होता है… आपको बस दोस्तों और परिवार और काम के लिए वहां रहने की जरूरत होती है.’ सलमान ने अपने भतीजे बेहतर करने और बेहतर बनने या कहें कामयाब बनने का पाठ पढ़ाया और ये वीडियो लोगों के लिए एक प्रेरणा देने वाला है.

काम की बात करें तो सलमान खान फिलहाल सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. सिकंदर में रश्मिका मंदाना भी हैं और इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. फिल्म
को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है और इसके कुछ शॉट्स मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर लिए गए हैं, जहां सलमान खान के लिए भारी सिक्युरिटी तैनात की गई थी.

हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था. 80 ​​सेकंड की इस धमाकेदार क्लिप में, सलमान खान ने पूरी तरह से एक्शन मोड में धमाकेदार एंट्री की और बेजोड़ तीव्रता के साथ बख्तरबंद और नकाबपोश दुश्मनों से मुकाबला किया. उनके किरदार सिकंदर को एक आकर्षक सिल्हूट में पेश किया गया था, जो रहस्य और ताकत को दर्शाता था और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के लिए टोन सेट करता था. टीजर का धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर एड्रेनालाईन-चार्ज विजुअल्स शानदार हैं, जो हर फ्रेम के साथ तनाव पैदा करता है. क्लिप में सलमान के दमदार डायलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते हैं, ‘सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की डर है.’ ईद 2025 पर रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना के साथ सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कलाकारों की टुकड़ी है.

homeentertainment

सलमान खान ने भतीजे को दी कड़ी मेहनत की सलाह, बोले, ‘जब मैं जेल में था तो…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment