[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Bahna Bitiya Samman Yojana: झारखंड सरकार महिलाओं के लिए एक खास योजना चला रही है. मईया सम्मान योजना के तहत 18 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीना दे रही है.
![देर किस बात की? बहन बिटिया के लिए शानदार ऑफर, 2500 की खरीदारी पर 2500 के कपड़े फ्री देर किस बात की? बहन बिटिया के लिए शानदार ऑफर, 2500 की खरीदारी पर 2500 के कपड़े फ्री](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964196_1738993148902_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
Girls wear dress
हाइलाइट्स
- झारखंड सरकार की मईया सम्मान योजना से प्रेरित ऑफर.
- 2500 की खरीदारी पर 2500 के कपड़े फ्री.
- ऑफर फरवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक.
Giridih Shopping Offer: झारखंड सरकार की “मईया सम्मान योजना” जहां 18 से 50 साल तक की महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देकर आर्थिक सहायता दे रही है, वहीं गिरिडीह के एक कपड़ा व्यापारी ने इससे प्रेरणा लेकर छोटी बच्चियों और लड़कियों के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है.
क्या है ‘बहना बिटिया सम्मान योजना’ और कैसे मिलेगा फायदा?
गिरिडीह के गांधी चौक स्थित भारतिया कलेक्शन ने 0 से 18 साल तक की लड़कियों के लिए “बहना बिटिया सम्मान योजना” शुरू की है. इस ऑफर के तहत अगर आप ₹2500 के कपड़े खरीदते हैं, तो उतनी ही कीमत के कपड़े फ्री में मिलेंगे!
कौन-कौन से कपड़े मिलेंगे इस ऑफर में?
. गर्ल्स वियर: गरारा, शरारा, गाउन, फ्रॉक, जींस और पार्टी वियर ड्रेस
. सभी कपड़ों की क्वालिटी बेहतरीन और ट्रेंडी डिजाइन्स में उपलब्ध
कब तक है यह ऑफर?
यह खास ऑफर फरवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक लागू रहेगा, इसलिए जल्दी करें!
कैसे आई यह स्कीम?
भारतिया कलेक्शन के मालिक नीलकमल भारतिया ने बताया कि झारखंड सरकार की मईया सम्मान योजना से बाजार में आर्थिक गति आई है. उन्होंने सोचा कि छोटी बच्चियों और लड़कियों के लिए भी कुछ ऐसा किया जाना चाहिए, इसलिए यह स्कीम शुरू की. शुरुआत में उनके कर्मचारियों को यह नाम थोड़ा अलग लगा, लेकिन अब ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Giridih,Jharkhand
February 08, 2025, 17:18 IST
[ad_2]
Source link