Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ranji Trophy Quarter final: घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल मैचों तक भारत के ज्यादातर बैटर जब फ्लॉप चल रहे हैं तब करुण नायर के बल्ले से आग बरस रही है.

रोहित-विराट फ्लॉप, 33 साल का बैटर उगल रहा आग, एक हफ्ते में ठोका दूसरा शतक, पर टीम इंडिया में जगह नहीं

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शतक बनाया.

हाइलाइट्स

  • रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को शुरू हुए.
  • करुण नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ शतकीय पारी खेली.
  • करुण ने पिछले हफ्ते हैदराबाद के खिलाफ भी शतक बनाया था.

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल मैचों तक भारत के ज्यादातर बैटर जब फ्लॉप चल रहे हैं तब करुण नायर के बल्ले से आग बरस रही है. कभी इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर ने शनिवार को एक और शतक ठोक दिया. इस बार उनके बल्ले की मार तमिलनाडु के गेंदबाजों पर पड़ी. करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 100 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने एक फरवरी को ही हैदराबाद के खिलाफ भी शतक बनाया था.

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को शुरू हुए. चारा मुकाबलों में से एक विदर्भ और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. विदर्भ ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. विदर्भ की हालत एक समय पतली थी. उसने महज 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन करुण नायर ने तमिलनाडु की उम्मीदों पर शतक मारकर पानी फेर दिया.

करुण नायर को दानिश मलेवर के रूप में बेहतरीन साथी भी मिला. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. दानिश 75 रन बनाकर आउट हुए. करुण नायर ने दानिश के आउट होने के बाद यश राठौड़ (13) और कप्तान अक्षय वाडकर (24) के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने के समय करुण नायर और हर्ष दुबे (19) क्रीज पर नाबाद थे. करुण नायर ने 180 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बना लिए हैं.

करुण नायर ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे. इसके बावजूद भारत की वनडे टीम में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. उनका सेलेक्शन ना होना चर्चा का विषय रहा.

homecricket

रोहित-विराट फ्लॉप, पर 33 साल का बैटर उगल रहा आग, एक हफ्ते में ठोका दूसरा शतक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment