[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने देश में क्रिकेट के पतन पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया.

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर भड़का 20569 रन बनाने वाला दिग्गज
नई दिल्ली. पाकिस्तान का स्तर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार गिरता ही जा रहा है. क्या इसके पीछे के जिम्मेदार पाकिस्तान क्रिकेट टीम है या फिर उन्हें मैनेज करने वाले लोग. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और इंटरनेशनल क्रिकेट में 20569 रन बनाने वाले इंजमाम उल हक ने देश में क्रिकेट के पतन पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया.
इंजमाम में लाहौर में पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है. हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में लगातार गलतियां कर रहे हैं. मेरा मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए जो वह पिछले दो साल से कर रहे हैं.’’
इंजमाम ने आगे कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है. अगर हमने तुरंत सही दिशा में कदम नहीं उठाए तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी. हमें बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की है इंजमाम ने साफ तौर पर इसके लिए टीम प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया.
बता दें कि हाल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले गंवा दिए. वह नॉकआउट मुकाबले में भी जगह नहीं बना पाए थे. होस्ट कर रहे पाकिस्तान को पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान ने 16 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला. वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 20:02 IST
[ad_2]
Source link