Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल लैपटॉप, बिना चश्मे के भी दिखेगा 3D, जान लें कीमत

नई दिल्ली. Acer Aspire 3D 15 Spatiallabs लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है. लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है जो ग्लासेस-फ्री 3D मोड ऑफर करता है. ये 2D मोड में 4K रिजॉल्यूशन भी ऑफर करता है. Acer Aspire 3D 15 Spatiallabs SpatialLabs 3D तकनीक के साथ आता है जो यूजर्स को बिना चश्मे के अपने प्रोजेक्ट को रियल-टाइम में 3D में देखने की अनुमति देता है. लैपटॉप 13th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4050 GPU से लैस है. इसमें 32GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज है. ये Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी ऑफर करता है.

Acer Aspire 3D 15 Spatiallabs की कीमत देश में 1,49,999 रुपये से शुरू होती है. ये एसर ऑनलाइन स्टोर और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए एक सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Acer Aspire 3D 15 Spatiallabs के स्पेसिफिकेशन्स

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs लैपटॉप स्पैटियललैब्स तकनीक ऑफर करता है, जो डिस्प्ले पर 2D और स्टीरियोस्कोपिक 3डी मोड के बीच स्विचिंग को इनेबल करता है. इसमें 2D मोड में 15.6 इंच का 4K (1,920 x 2,160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 380 निट्स तक की ब्राइटनेस और 3D मोड में एडोब आरजीबी कलर गैमट का 100 परसेंट कवरेज है. इसमें यूजर्स की आंखों की हरकतों के आधार पर इमेज को सटीक तरीके से प्रोजेक्ट करने के लिए एक ऑप्टिकल लेंस शामिल है.

ये भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस, पेमेंट करना होगा आसान, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

लैपटॉप को 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4050 GPU के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इसमें 32GB तक DDR5 मेमोरी और 2TB तक M.2 PCIe SSD स्टोरेज है.

वीडियो कॉल के लिए, Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition में 720p रेजोल्यूशन वाला HD कैमरा है. ये Acer की टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन (TNR) तकनीक के साथ 30fps (फ्रेम प्रति सेकंड) पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसमें कम रोशनी में इमेज को बेहतर बनाने के लिए Acer PurifiedView, PurifiedVoice और Acer TNR जैसी AI तकनीकें शामिल हैं. लैपटॉप में DTS अल्ट्रासाउंड और पर्सनलाइज़्ड AcerSense ऐप शामिल है.

Acer Aspire 3D 15 SpatialLabs Edition लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी (थंडरबोल्ट 4) और एक HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. थर्मल मैनेजमेंट के लिए, लैपटॉप में ट्विनएयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें डुअल फैन और तीन कॉपर हीट पाइप दिए गए हैं.

Tags: Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment