Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aligarh: तुरंत के फायदे के लिए किसान अपने पशुओं की जान के साथ-साथ दूध पीने वाले बच्चों की जान से भी खेल रहे हैं. वे उन्हें चारे में बीयर वाली डस्ट खिला रहे हैं, इससे उनके दूध का उत्पादन बढ़ता है लेकिन ये बच्चों…और पढ़ें

X

बच्चे को दूध के नाम पर जहर तो नहीं पिला रहे आप? भैसों को चारे में दिया जा रहा ये, हो सकता है जान को खतरा

अपने बच्चे को दूध नहीं जहर पिला रहे आप, भैसों को खिलाया जा रहा बीयर वाला डस्ट

हाइलाइट्स

  • भैंसों को बीयर डस्ट खिलाने से दूध उत्पादन बढ़ता है.
  • यह दूध बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.
  • भैंसों की उम्र कम हो रही है, 10 साल की जगह 5 साल में मर रही हैं.

अलीगढ़. अगर आप अपने बच्चों को भैंस का दूध पिला रहे हैं, तो एक बार सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आपके बच्चों को दूध के रूप में धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा हो. ये स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसे नजरअंदाज करना बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, कुछ लोग भैंस को बीयर की फैक्ट्री से निकले कुटा (डस्ट) नामक पदार्थ खिला रहे हैं, जिससे भैंस अधिक दूध देती है, लेकिन इसका परिणाम गंभीर हो सकता है.

सस्ते में मिल रहा है
देश भर में कई बीयर फैक्ट्रियां हैं, जहां से निकलने वाला डस्ट (कुटा) अब पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह खलचूनी से सस्ते दाम पर मिल जाता है, जिससे भैंस पालने वाले लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. इसे खाने के बाद भैंस अधिक दूध तो देती है, लेकिन उनकी आयु कम हो जाती है. जिन भैंसों की उम्र 10 साल होनी चाहिए, वे 5 साल में ही मर जाती हैं.

सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, बीयर फैक्ट्री नाले के किनारे लगाई जाती हैं ताकि डस्ट को नाले में बहाया जा सके लेकिन लालची माफिया इस डस्ट को बाजार में बेच रहे हैं, जो कि चारे से काफी सस्ता होता है और पशुपालक इसका जमकर उपयोग कर रहे हैं.

कम हो रही है पशुओं की उम्र
जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉ. पुनीत गुप्ता बताते हैं कि कुछ पैसे की लालच में पशुपालक भैंसों को यह डस्ट खिला रहे हैं. इसका सीधा असर पशुओं की उम्र पर पड़ता है, जिससे उनकी आयु कम हो जाती है. हालांकि, इस डस्ट से भैंस अधिक दूध देती है, लेकिन इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

बच्चों के लिए खतरनाक
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप बंसल ने चेतावनी दी है कि इस तरह का दूध बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. यह दूध धीरे-धीरे जहर का काम करता है, जिससे बच्चों में गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने सलाह दी है कि लोग जहां से भी दूध लें, उसकी अच्छी तरह से जांच-परख करें.

लालच में खेल रहे जान से
रूप किशोर, एक स्थानीय पशुपालक, बताते हैं कि वे लंबे समय से अपने पशुओं को यह डस्ट खिला रहे हैं क्योंकि यह सस्ता मिलता है. दलिया, जो ₹30 प्रति किलो मिलता है, उसकी तुलना में यह डस्ट ₹30 में 5 किलो मिल जाता है. इसके अलावा, इसे खिलाने से भैंस अधिक दूध देती है, इसलिए ज्यादातर पशुपालक इसका उपयोग कर रहे हैं.

homelifestyle

बच्चे को दूध के नाम पर जहर तो नहीं पिला रहे? भैसों को चारे में दिया जा रहा ये

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment