Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अचला सचदेव, देवानंद की ऑनस्क्रीन बहन, ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया. निजी जीवन में दो शादियों के बावजूद तन्हा रहीं. 2012 में 91 साल की उम्र में निधन हुआ.

बेटे के होते-सोते औलाद को तरसी, कभी फिल्मों में बनती थी आज्ञाकारी बेटों की मां, 2 बार रचाई शादी फिर भी रही तन्हा

अकेलेपन ने एक्ट्रेस को दिया दर्द, अपने ही औलाद ने छोड़ा, 2 शादी के बाद भी प्यार को तरसी

हाइलाइट्स

  • अचला सचदेव ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया.
  • दो शादियों के बावजूद अचला सचदेव तन्हा रहीं.
  • 91 साल की उम्र में 2012 में अचला सचदेव का निधन हुआ.

हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हुए, जिन्होंने अपने अलग अलग अंदाज से छाप छोड़ी. कुछ तो सपोर्टिंग रोल में होने के बावजूद गहरा प्रभाव छोड़ने में कामयाब हुए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने रील लाइफ में कई बार आज्ञाकारी बच्चों की मां का रोल प्ले किया. मगर असल जिंदगी में वह बहुत तन्हा थीं. दो बार शादी की मगर जीवनसाभी का सराहा न मिल सका. चलिए इस अदाकारा से रूबरू करवाते हैं.

ये कोई और नहीं, बल्कि देवानंद की ऑनस्क्रीन बहन अचला सचदेव हैं. जिनका गोल सा चेहरा और बड़ी सी मुस्कान भला कैसे कोई भूल सकता है. अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. 30 अप्रैल 2012 को 91 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया. मगर उनकी फिल्मों और उनके खास रोल को कोई आजतक नहीं भूला पाया है.

अचला सचदेव की फिल्में और रोल

Achala Sachdev

फोटो साभार: फिल्म का दृश्य

वक्त हो या दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे… जब जब वह स्क्रीन पर आईं वह छा गईं. कभी आरजू में राजेंद्र कुमार की मां, तो कभी किसी फिल्म में दादी.. ऐसे रोल्स में ज्यादा दिखाई दीं. मगर कभी उन्होंने करियर की शुरुआत की थी ऑल इंडिया रेडियो से. तब वह लाहौर रहा करती थीं. मगर बंटवारे के बाद वह दिल्ली आ गईं और नौकरी करती रहीं. फिर साल 1938 आते आते उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म बनी फैशनेबल वाइफ. इसके बाद करीब 250 फिल्मों में दिखाई दीं.

अचला सचदेव ने यश चोपड़ा की कई फिल्मों में काम किया
उनके करियर की एक और बात खास थी और वो ये कि यश चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी कई फिल्मों में उन्होंने कई बार काम किया. जैसे दाग, चांदनी और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. खैर इसके अलावा भी वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं और जाने माने चेहरों के साथ काम करती रहीं.

अचला सचदेव की टूट गई पहली शादी
मगर अचला सचदेव की पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी थी. उन्होंने निजी जिंदगी में काफी दर्द झेले. उन्होंने पहली शादी की ज्ञान सचदेव से की. दोनों का एक बेटा भी हुआ ज्योतिन सचदेव. मगर ये शादी ज्यादा टिक न सकी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

अचला सचदेव की दूसरी शादी
अचला सचदेव ने दूसरी शादी क्लिफोर्ड डगलस पीटर्स से की, जो कि एक ब्रिटिश नागरिक थे और वह पुणे में रहा करते थे. मगर 2002 में क्लिफ का निधन हो गया और एक बार फिर अचला की जिंदगी में दुख दर्द पसर गया.

अकेलेपन ने दिया दर्द
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की दादी और देवानंद की फिल्म दिलरूबा में देवानंद की बहन का रोल प्ले करने वाली अचला की जिंदगी में एकदम सन्नाटा पसर चुका था. क्योंकि पति गुजर गए थे और बेटा यूएसए में रहता था. कहते हैं कि वह मां की देखरेख भी नहीं करता था. वह पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट में 2 बेडरूम वाले घर में अकेली रहती थीं. वह पति के गुजरने के 12 साल बाद तक यहां अकेली रहती थीं.

ऐ मेरी जोहरा जबीं वाली एक्ट्रेस
सॉन्ग ‘ऐ मेरी जोहरा जबीं’ की जान रहीं अचला के बेटे ने कभी उनकी सुध नहीं ली. उनकी एक अटेंडेंट वहां रहती थीं और उनका ख्याल रखती थीं. मगर कई बार ऐसा होता था कि बुढ़ापे के कारण वह गिर जाती. एक बार तो ऐसा ही हुआ. वह किचन से पानी लेने के लिए उठी लेकिन अचानक लड़खड़ाकर गिर गईं और उनकी जांघ की हड्डी टूट गई.

Achala Sachdev को क्या हुआ था
अंत में आते आते अचला की हालत और खराब हो गई. उनके ब्रेन में कई ब्लॉकेज हो गई. इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें लकवा मार गई और उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई.

अंतिम संस्कार में आया था बेटा,
अचला सचदेव का अंतिम संस्कार कर्वे रोड स्थित वैकुंठ में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. सचदेव के बेटे ज्योतिन पेनसिल्वेनिया के बेथलम में एक बिजनेस कंसल्टेंट हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मां के निधन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ज्योतिन ने कहा था,” मां के अंतिम संस्कार में 40 लोग शामिल हुए. मेरी मां की संपत्ति जनसेवा फाउंडेशन को सौंप दी गई है.”

homeentertainment

बेटे के होते-सोते औलाद को तरसी, कभी फिल्मों में बनती थी आज्ञाकारी बेटों की मां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment