[ad_1]
नई दिल्ली. पॉपुलर कन्नड़ एक्टर दर्शन को कामाक्षीपाल्या पुलिस ने एक मर्डर के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. वो लंबे समय से रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस हिरासत में थे. दर्शन को 13 दिसंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट से जमानत मिली और वो इन दिनों जमानत पर बाहर हैं. इससे पहले एक्टर को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी गई थी. बैंग्लोर टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने मेडिकल ग्राउंड पर मिली अंतरिम जमानत का गलत फायदा उठाया.
बैंग्लोर टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने बताया था कि वो काफी समय से कमर दर्द से परेशान थे और इसकी सर्जरी के लिए उन्हें जमानत चाहिए थी. जेल के अस्पताल में सर्जरी के लिए सभी साधन मौजूद न होने की वजह से एक्टर को जमानत मिल गई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दर्शन बिना सर्जरी के ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. हाई ब्लड प्रेशर की वजह से एक्टर की सर्जरी टाल दी गई थी.
(फोटो साभार-instagram@
darshanthoogudeepashrinivas)
जमानत के बाद अपने घर पहुंचा एक्टर
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दर्शन सीधे सिटी सिविल कोर्ट पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी जमानत की औपचारिकता पूरी की. उन्होंने सारी औपचारिकता पूरी करने के साथ ही कोर्ट द्वारा जमानत के लिए रखी गई शर्तों का पालन किया जिसके बाद वो सीधे अपने घर पहुंचे.
क्या था मामला?
बता दें, कन्नड़ एक्टर दर्शन 11 जून 2024 से पुलिस हिरासत में हैं. एक्टर पर 33 साल के व्यक्ति रेणुकास्वामी के मर्डर के आरोप हैं. कथित तौर पर रेणुकास्वामी शादीशुदा एक्टर की गर्लफ्रेंड पवित्र गोउडा को परेशान करता था और अश्लील मैसेज भेजता था. रेणुकास्वामी द्वारा भेजे गए मैसेज इस बात की तरफ संकेत करते हैं कि पवित्र गोउडा और दर्शन का अफेयर चल रहा था.
दर्शन ने अपनी उम्र से आधी गर्लफ्रेंड पवित्रा गोउडा की शिकायत के बाद रेणुकास्वामी को सबक सीखाने की ठानी और कथित तौर पर उन्होंने रेणुकास्वामी का मर्डर प्लान किया. शुरुआती जांच में पुलिस ने दर्शन को मर्डर की साजिष में शामिल पाया है.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:21 IST
[ad_2]
Source link